मूड इंडिया को मिला देश की टॉप 5 स्टार्टप कम्पनी का पुरस्कार
मूड इंडिया दुनिया की प्रथम पारदर्शी, समयानुसार वास्तविक और समीक्षात्मक परिणाम देने वाला पहला मोबाइल एप्लीकेशन है, जो देश के प्रमुख मुद्दों पर उपभोक्ताओं को अपनी मनोदशा दर्शाने का अवसर प्रदान करता है। सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय एवं चेंबर ऑफ कॉमर्स व इरिक्शन के सहयोग से देश के टॉप-5 अभिनव स्टार्ट अप को वर्ष 2018 के लिए चुना है।
मूड इंडिया दुनिया की प्रथम पारदर्शी, समयानुसार वास्तविक और समीक्षात्मक परिणाम देने वाला पहला मोबाइल एप्लीकेशन है, जो देश के प्रमुख मुद्दों पर उपभोक्ताओं को अपनी मनोदशा दर्शाने का अवसर प्रदान करता है। सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय एवं चेंबर ऑफ कॉमर्स व इरिक्शन के सहयोग से देश के टॉप-5 अभिनव स्टार्ट अप को वर्ष 2018 के लिए चुना है।
इन अवार्ड्स को रविशंकर प्रसाद ने होटल शेंगरिला में प्रदान किये। मूड इंडिया को एलम टेक सोल्युशन प्राइवेट लिमिटेड ने देश में तैयार कर जनमानस के लिए 3-4 दिसंबर को इसका अनावरण (लॉंच) उदयपुर में किया। निर्वाचित प्रतिनिधियों के प्रदर्शन और अच्छी प्रणाली के विकास के लिए भी डाटा महत्वपूर्ण आयाम व माध्यम है।
इस अवसर पर एल्लम टेक सल्युशन के संस्थापक राज बोर्दिया ने कहा कि हम अपने लोकतंत्र और ग्राहक सेवाओं के तरीके को बदल रहे हैं। हमने अपने एप के मंच को इस तरह से बनाया है कि उपयोगकर्ता अपना वोट बिना किसी झिझक के राजनीतिक, सामाजिक, बाजार, मनोरंजन, खेल देश विदेश के मुद्दों और उद्दपात सर्वेक्षण खुल कर रियल टाइम में कर सकता है, लेकिन वह मंच पर व्यक्तिगत रूप से पहचाना नहीं जाता। एल्लम टेक सल्युशन प्राइवेट लिमिटेड के सीटीओ कल्याण राजू ने कहा कि मूड इंडिया एक सामान्य मोबाइल एप्लीकेशन नहीं है। यह ऐसा मंच है, जो ग्रामीण समाधान ऑनलाइन और आफलाइन उपलब्ध कराता है,साथ ही सब वर्ग के लोग इसे ऑनलाइन और ऑफ लाइन आसानी ने इस्तेमाल कर सकता है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal