अधिकाधिक संख्या में नागरिक जुड़े लेक फेस्टिवल से-कलक्टर


अधिकाधिक संख्या में नागरिक जुड़े लेक फेस्टिवल से-कलक्टर

उदयपुर शहर में 18 व 19 नवंबर को आयोजित होने वाला लेक फेस्टिवल आम नागरिक का कार्यक्रम है। अतः अधिकाधिक सख्या में नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित की जानी चाहिए। गुरुवार को जिला कलक्टर सभागार में लेक फेस्टिवल की तैयारियों की समीक्षा बैठक में जिला कलक्टर बिष्णुचरण मल्लिक ने यह बात कही। उन्होंने आयोजन संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे व्यापक प्रचार-प्रचार के माध्यम से लोगों को इस आयोजन से जुड़ने हेतु प्रेरित करें।

 
अधिकाधिक संख्या में नागरिक जुड़े लेक फेस्टिवल से-कलक्टर

उदयपुर शहर में 18 व 19 नवंबर को आयोजित होने वाला लेक फेस्टिवल आम नागरिक का कार्यक्रम है। अतः अधिकाधिक सख्या में नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित की जानी चाहिए। गुरुवार को जिला कलक्टर सभागार में लेक फेस्टिवल की तैयारियों की समीक्षा बैठक में जिला कलक्टर बिष्णुचरण मल्लिक ने यह बात कही। उन्होंने आयोजन संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे व्यापक प्रचार-प्रचार के माध्यम से लोगों को इस आयोजन से जुड़ने हेतु प्रेरित करें।

जिला कलक्टर ने दो दिवसीय आयोजन से जुड़ी तैयारियों पर विस्तार से चर्चा करते हुए समय पर आयोजन करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि देशी-विदेशी पर्यटक भी आयोजन का लुत्फ ले सकें ऐसे प्रयास किये जाने चाहिए।

अधिकाधिक संख्या में नागरिक जुड़े लेक फेस्टिवल से-कलक्टर

ये होंगे आयोजन

समारोह का आगाज 18 नवम्बर को सुबह 7 बजे नगर निगम की अगुवाई में फतहसागर की पाल पर सफाई अभियान से होगा जिसमें आमजन की भागीदारी से श्रमदान का आयोजन होगा। इसी दिन सुबह 6.30 बजे से 8.30 बजे तक फतहसागर पर बर्ड वॉचिंग का कार्यक्रम होगा जिसमें युवा एवं विद्यार्थियों को जोड़ा जायेगा। दोपहर 11.30 बजे से 2 बजे तक तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन फतहसागर झील में होंगा। शाम 4 से 7 बजे तक फतहसागर पर ही पर्यटन विभाग की ओर से स्टिल्ट वॉकर्स, कठपुतली एवं लोक कलाकारों की ओर से प्रस्तुतियां दी जायेगी। शाम 6.30 बजे फतहसागर पर भव्य आरती का आयोजन होगा।  शाम 7 बजे तारे जमीन पर कार्यक्रम के दौरान स्थानीय गायक प्रतिभाओं की प्रस्तुतियां होगी। इसके लिए विभिन्न विद्यालयों से चयनित बच्चों को एम स्क्वायर इवेंट्स की ओर से प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

19 को विविध आकर्षण

समारोह के तहत 19 नवम्बर को सुबह 6.30 बजे मेराथन का आयोजन होगा जिसका दायित्व राउण्ड टेबल इण्डिया उदयपुर चेप्टर एवं खेल विभाग के साझे में होगा। साथ ही सुबह 7 बजे नगर विकास प्रन्यास की ओर से पिछोला में श्रमदान का आयोजन भी होगा। इसी प्रकार सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक स्कूली बच्चों की भागीदारी में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन राजीव गांधी पार्क पर होगा। शाम 5 से 6 बजे तक फतहसागर स्थल पर पुलिस बैंड की ओर से बोट पर शानदार प्रस्तुति दी जाएगी।

अधिकाधिक संख्या में नागरिक जुड़े लेक फेस्टिवल से-कलक्टर

राठौड़ दम्पती देंगे प्रस्तुतियां

19 को ही शाम 7 बजे से फतहसागर की पाल पर सुप्रसिद्ध गायक रूपकुमार राठौड़ एवं सोनाली राठौड़ की संगीत संध्या का आयोजन होगा। मिराज ग्रुप मुख्य संयोजक है जबकि हिन्दुस्तान जिंक सह-संयोजक का दायित्व निभाएगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags