geetanjali-udaipurtimes

ज़िले में स्कूलों के नवीनीकरण एवं आधुनिकीकरण पर 100 करोड़ से अधिक का होगा व्यय

डीएमएफटी से संवरेगी जिले के स्कूलों की सूरत

 | 

उदयपुर 9 अगस्त 2025 । प्रदेश में शिक्षा के लिए आवश्यक ढांचागत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी में डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) के बजट से जिले के स्कूलों की सूरत बदलने की तैयारी है। 

ट्रस्ट अध्यक्ष ज़िला कलक्टर नमित मेहता ने जिले के स्कूलों के आधुनिकीकरण, नवीनीकरण एवं नए कक्षा कक्ष निर्माण जैसे 598 विभिन्न कार्यों के लिए लगभग 92 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की है। इसके अलावा झाड़ोल व कोटड़ा के उप जिला चिकित्सालयों के लिए 80 करोड़ एवं देवला में एकलव्य मॉडल स्कूल के लिए 29 करोड़ की स्वीकृति जारी की है।

ज़िला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि जिले में राजकीय विद्यालय भवनों के नवीनीकरण एवं आवश्यक ढांचागत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के प्रस्ताव लगातार प्राप्त हो रहे थे। राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को दृष्टिगत रखते हुए प्रस्तावों पर डीएमएफटी के तहत त्वरित प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई। जल्द ही तकनीकी स्वीकृति के पश्चात वित्तीय स्वीकृति जारी करते हुए कार्य प्रारम्भ कर दिए जाएंगे। 

स्वीकृत 598 कार्यों में प्रस्तावों के अनुसार स्कूलों में नए कक्षा कक्ष निर्माण, खेल मैदान विकसित करना, पुस्तकालय की स्थापना, शौचालय ब्लॉक निर्माण जैसे कार्य सम्मिलित हैं। कई स्कूलों में मल्टीपरपज डोम बनाने की स्वीकृति भी प्रदान की गई है। दो कार्यों के लिए पीडब्ल्यूडी को कार्यकारी एजेंसी बनाया गया है। बाकी सभी कार्य समग्र शिक्षा अभियान (समसा) के माध्यम से करवाए जाएंगे। 

मेहता ने बताया कि हाल ही में झाड़ोल एवं कोटड़ा में उप जिला चिकित्सालयों के लिए 80 करोड़ से अधिक की स्वीकृति डीएमएफटी से जारी की गई है। देवला में एकलव्य मॉडल स्कूल की स्थापना के लिए 29 करोड़ स्वीकृत हुए हैं। राज्य सरकार की मंशा अनुसार जिले के राजकीय स्कूलों में मूलभूत सुविधाओं एवं बेसिक इंफ्रास्ट्रक्टर के विकास में जनहित में त्वरित निर्णय लिए जा रहे हैं।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal