20 लाख से अधिक मतदाता करेंगे मतदान


20 लाख से अधिक मतदाता करेंगे मतदान

उदयपुर 29 अप्रैल 2019, लोकसभा चुनाव 2019 के तहत आज 29 अप्रेल को होने वाले मतदान में उदयपुर संसदीय क्षेत्र में कुल 20 लाख 69 हजार 559 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार उदयपुर लोकसभा क्षेत्र के कुल मतदाताओं में 10 लाख 49 हजार 499 पुरुष, 10 लाख 20 हजार 059 महिला एवं एक थर्ड जेंडर मतदाता है। इनमें साधारण मतदाता, दिव्यांगजन, एनआइआई एवं सर्विस मतदाता शामिल है।

The post

 

20 लाख से अधिक मतदाता करेंगे मतदान

उदयपुर 29 अप्रैल 2019, लोकसभा चुनाव 2019 के तहत आज 29 अप्रेल को होने वाले मतदान में उदयपुर संसदीय क्षेत्र में कुल 20 लाख 69 हजार 559 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार उदयपुर लोकसभा क्षेत्र के कुल मतदाताओं में 10 लाख 49 हजार 499 पुरुष, 10 लाख 20 हजार 059 महिला एवं एक थर्ड जेंडर मतदाता है। इनमें साधारण मतदाता, दिव्यांगजन, एनआइआई एवं सर्विस मतदाता शामिल है।

उदयपुर लोकसभा क्षेत्र की गोगुंदा विधानसभा में कुल 2 लाख 50 हजार 759 मतदाताओं में 1 लाख 28 हजार 062 पुरुष, 1 लाख 22 हजार 696 महिला 1 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल है। वहीं झाड़ोल विधानसभा क्षेत्र के कुल 2 लाख 54 हजार 208 मतदाताओं में 1 लाख 29 हजार 554 पुरुष तथा 1 लाख 24 हजार 654 महिला मतदाता, खेरवाड़ा के कुल 2 लाख 75 हजार 356 मतदाताओं में 1 लाख 39 हजार 843 पुरुष व 1 लाख 35 हजार 513 महिला मतदाता, उदयपुर ग्रामीण विधानसभा के कुल 2 लाख 67 हजार 682 मतदाताओं में 1 लाख 35 हजार 460 पुरुष एवं 1 लाख 32 हजार 222 महिला मतदाता शामिल है।

इसी प्रकार उदयपुर शहर के कुल 2 लाख 48 हजार 362 मतदाताओं में 1 लाख 24 हजार 980 पुरुष व 1 लाख 23 हजार 382 महिला मतदाता, सलूंबर के कुल 2 लाख 73 हजार 038 मतदाताओं में 1 लाख 38 हजार 628 पुरुष व 1 लाख 34 हजार 410 महिला मतदाता, धरियावाद के कुल 2 लाख 52 हजार 232 मतदाताओं में कुल 1 लाख 27 हजार 174 पुरुष व 1 लाख 25 हजार 058 महिला मतदाता तथा आसपुर विधानसभा क्षेत्र के कुल 2 लाख 47 हजार 922 मतदाताओं में 1 लाख 25 हजार 798 पुरुष एवं 1 लाख 22 हजार 124 महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur

मतदान दिवस पर अवकाश

जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेशानुसार लोकसभा आम चुनाव -2019 के तहत मतदान दिवस 29 अप्रेल, सोमवार को उदयपुर जिले में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। इसके साथ ही संसदीय क्षेत्र के निजी या सार्वजनिक प्रतिष्ठानों, दुकान, औद्योगिक उपक्रम या कारोबार अथवा व्यवसाय के नियोजको को मतदान कार्यक्रमानुसार उनके संस्थान में नियोजित व कार्यरत प्रत्येक कामगार को (जिनमें आकस्मिक कामगार भी सम्मिलित है) मतदान दिवस सवैतनिक अवकाश प्रदान करने के भी निर्देश दिए है।

जिले में कुल 2245 मतदान केन्द्र, संसदीय क्षेत्र में 2275

लोकसभा आमचुनाव 2019 के तहत जिले की आठों विधानसभाओं में कुल 2245 मतदान केन्द्रों पर मतदान होगा, वहीं संसदीय क्षेत्र में 2275 मतदान केेन्द्र शामिल है। चूंकि जिले की मावली एवं वल्लभनगर विधानसभा चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र में शामिल है वहीं प्रतापगढ़ जिले की धरियावद एवं डूंगरपुर जिले की आसपुर विधानसभा उदयपुर संसदीय क्षेत्र में सम्मिलित है। मतदान केन्द्रों में गोगुन्दा विधानसभा में 298, झाड़ोल में 290, खेरवाड़ा में 323, उदयपुर ग्रामीण में 268, उदयपुर शहर में 218, मावली में 266, वल्लभनगर में 283 एवं सलुम्बर में 299 मतदान केन्द्रों पर मतदान होगा। वहीं धरियावद के 302 व आसपुर के 277 मतदान केन्द्र पर मतदान होगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal