हेयर एण्ड ब्यूटी सेमिनार में जुटेंगे तीन राज्यों के 250 से अधिक हेयर एक्सपर्ट
आॅल इण्डिया हेयर एण्ड ब्यूटी आर्गेनाईजेशन राजस्थान, लेकसिटी ब्यूटी क्लब, सेन क्षोर कलाकार मण्डल के संयुक्त तत्वावधान में 3 अप्रेल को उदयपुर में पहली बार एक दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय मेगा लुक एण्ड लर्न सेमिनार का होटल रेडिसन ग्रीन में आयोजन किया जा रहा है। जिसमें चीन के इन्टनरेशनल हेयर एक्सपर्ट एवं ट्रेनर तथा वल्र्ड चेम्पियन आईवान प्रतिभागियों को जेंटस हेयर कटिंग की एडवांस तकनीक के बारें में बतायेंगे।
आॅल इण्डिया हेयर एण्ड ब्यूटी आर्गेनाईजेशन राजस्थान, लेकसिटी ब्यूटी क्लब, सेन क्षोर कलाकार मण्डल के संयुक्त तत्वावधान में 3 अप्रेल को उदयपुर में पहली बार एक दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय मेगा लुक एण्ड लर्न सेमिनार का होटल रेडिसन ग्रीन में आयोजन किया जा रहा है। जिसमें चीन के इन्टनरेशनल हेयर एक्सपर्ट एवं ट्रेनर तथा वल्र्ड चेम्पियन आईवान प्रतिभागियों को जेंटस हेयर कटिंग की एडवांस तकनीक के बारें में बतायेंगे।
आॅल इण्डिया हेयर एण्ड ब्यूटी आर्गेनाईजेशन के महासचिव अशेाक पालीवाल ने प्रेस वार्ता में बताया कि सेमिनार में राजस्थान, मध्यप्रदेश एवं गुजरात के 250 से अधिक हेयर एक्सपर्ट जुट कर जेंटस की नई एडवांस हेयर कटिंग एवं बालों में टेटू की डिजाईन तथा लेडिज हेयर कट कलर एवं फेंटेसी लुक, ब्राईडल स्टाईल, बियर्ड आदि के बारें में विषय विशेषज्ञ चीन के आईवान से लाईव डेमो से जानेंगे।
उन्होंने बताया कि सेमिनार का मुख्य आकर्षण फेंटेसी हेयर की फैशन वीक के साथ गत 28 से 31 मार्च तक उदयपुर में आयोजित हुई कार्यशाला के 22 प्रतिभागी अपनी कला को रेम्प वाॅक के जरिये प्रदर्शित करेंगे। सेमिनार में इटली की एल्फापक मिलानो की टीम भी नवीन कलर एवं कट का डेमो भी देगी। सेमिनार की मुख्य अतिथि आॅल इण्डिया हेयर एण्ड ब्यूटी आर्गेनाईजेशन डाॅ. संगीता चौहान एवं विशिष्ठ अतिथि इनोकाॅर्प मार्केटिंग के अशोक चौहान होंगे। इस अवसर पर कमलेश सेन, प्रदीप सहित अनेक हेयर आर्टिस्ट मौजूद थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal