उन्नयन में जुटें 500 से अधिक सीए विद्यार्थियों ने जाना जीएसटी के बारें में


उन्नयन में जुटें 500 से अधिक सीए विद्यार्थियों ने जाना जीएसटी के बारें में

द इन्स्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट ऑफ इंडिया के बोर्ड ऑफ स्टडीज व सीकासा उदयपुर शाखा के संयुक्त तत्वावधान में सीए विद्यार्थियों का दो दिवसीय सम्मेलन उन्नयन आज सेे हिरणमगरी से. 14 स्थित आईसीएआई भवन में प्रारम्भ हुआ। उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि नगर विकास प्रन्यास के चेयरमेन रविन्द्र श्रीमाली ने कहा कि इस सेमिनार से सीए विद्यार्थियों को केन्द्र सरकार द्वारा हाल ही में लागू की गई नवीन योजनाओं का लाभ ये सभी सीए विद्यार्थी आमजन को दिला पायेंगें। इस अवसर पर चेप्टर की ओर से चेयरमेन एवं कार्यकारिणी ने चेप्टर के लिये बड़ी भूमिका की आवश्यकता की मांग की जिस पर श्रीमालीे ने आश्वासन दिया कि वे इस मामलें को जल्द से जल्द दिखवायेंगे।

The post

 
उन्नयन में जुटें 500 से अधिक सीए विद्यार्थियों ने जाना जीएसटी के बारें में

द इन्स्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट ऑफ इंडिया के बोर्ड ऑफ स्टडीज व सीकासा उदयपुर शाखा के संयुक्त तत्वावधान में सीए विद्यार्थियों का दो दिवसीय सम्मेलन उन्नयन आज सेे हिरणमगरी से. 14 स्थित आईसीएआई भवन में प्रारम्भ हुआ। उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि नगर विकास प्रन्यास के चेयरमेन रविन्द्र श्रीमाली ने कहा कि इस सेमिनार से सीए विद्यार्थियों को केन्द्र सरकार द्वारा हाल ही में लागू की गई नवीन योजनाओं का लाभ ये सभी सीए विद्यार्थी आमजन को दिला पायेंगें। इस अवसर पर चेप्टर की ओर से चेयरमेन एवं कार्यकारिणी ने चेप्टर के लिये बड़ी भूमिका की आवश्यकता की मांग की जिस पर श्रीमालीे ने आश्वासन दिया कि वे इस मामलें को जल्द से जल्द दिखवायेंगे।

द इन्स्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट ऑफ इंडिया के बोर्ड ऑफ स्टडीज के अध्यक्ष सीए अतुल गुप्ता ने विद्यार्थियों को हाल ही में लागू हुए सीए के नये कोर्स के बारें में जानकारी दी। इस पाठ्यक्रम को किस प्रकार पास किया जाए उसके बारे में बारें में टिप्स बतायें। खुले सत्र में विद्यार्थियों की भ्रान्तियों एवं जिज्ञासाओं का समाधान किया। देश के विभिन्न हिस्सों से आये विद्याथियों ने अपने-अपने पत्रवाचन किये।

प्रथम दिन दिल्ली की सीए रोहिनी अग्रवाल सीए विद्यार्थियों को जीएसटी पर जानकारी देते हुए बताया कि जीसटी के दूरगामी परिणाम सार्थक होंगें। एक देश एक प्रणाली के तह गत 1 जुलाई से लागू की गई नवीन कर प्रणाली से वर्तमान में व्यापारी वर्ग कुछ आशंकित अवश्य है लेकिन इसकी अकाउन्टिंग के निरन्तर प्रयोग से यह कर प्रणाली बहुत आसान हो जायेगी। इस अवसर पर सीए दीपक एरन ने बताया कि 20 लाख से अधिक टर्नऑवर वाले हर कारोबारी को जीएसटीएन के तहत पंजीकरण कराना आवश्यक है। कम्पोजिशन स्कीम के तहत कारोबारी को मासिक एक रिटर्न तथा जीएसटीएन में हर कारोबारी को तीन रिटर्न मासिक भरने होंगे।

उन्नयन में जुटें 500 से अधिक सीए विद्यार्थियों ने जाना जीएसटी के बारें में

दिल्ली के ही सीए अनिल ने गुप्ता कम्पनी अधिनियम के बारे में विस्तृत चर्चा में सरकार ने कम्पनी अधिनियमों की विस्तृत व्याख्या करते हुए बताया कि कोरपोरेट जगत से जुड़े हुए अधिकारियों को इस नये संशोधन से काफी लाभ होगा। सीए संगीता बांर्दिया ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को परीक्षा में कम्पनी अधिनियम से संबंधित प्रश्नों को हल करने के टिप्स दिये। सेमिनार के दूसरे दिन इन्दौर के सीए नवीन खण्डेलवाल अंकेक्षण तथा दिल्ली के सीए गिरीश आहुजा आयकर पर तथा सीए यगनेश देसाई अकाउन्टिंग स्टेण्डर्ड पर कानून की जानकारियां देगे। जिससे सीए विद्यार्थी काफी लाभान्वित होंगे।

सीकासा उदयपुर शाखा के चेयरमेन सीए मनीष नलवाया ने बताया कि शहर में पहली बार आयोजित हो रहे अपनी तरह के इस प्रथम सम्मेलन में 500 से अधिक सीए विद्यार्थियों भाग ले रहे है। सेमिनार को चेप्टर चेयरमेन सीए अंशुल मोगरा ने भी संबोधित किया। सीए नलवाया ने बताया कि रविवार को सेमिनार के दूसरे दिन मोटिवेशनल सेशन में सीए पास करने के सूत्र,आर्टिकल ट्रेनिंग की महत्ता विषय पर विशेषज्ञों द्वारा विस्तृत जानकारी दी जाएगी। इस अवसर पर सक्सेस स्टोरिज के माध्यम से छात्रों को लाभान्वित किया जाएगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags