लेकसिटी के दामन पर सबसे ज़्यादा बाल विवाह का दाग


लेकसिटी के दामन पर सबसे ज़्यादा बाल विवाह का दाग

देश और राजस्थान के कुल प्रतिशत से ज्यादा उदयपुर जिले में 18 वर्ष से कम उम्र में नाबालिगों की शादी कर दी जाती है। वे शारीरिक रूप से पूरी तरह विकसित नहीं हो पाती है और पढ़ाई भी छूट जाती है। देश में यह आंकड़ा 26.8 और राजस्थान में 35.4 और उदयपुर में 40.4 है। यह बात भारतीय संसदीय संस्थान दिल्ली के डॉ. अभय कुमार ने कही। वे मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में आमजन एवं स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से हुई आमुखीकरण कार्यशाला को सं‍बोधित कर रहे थे।

 

लेकसिटी के दामन पर सबसे ज़्यादा बाल विवाह का दाग

देश और राजस्थान के कुल प्रतिशत से ज्यादा उदयपुर जिले में 18 वर्ष से कम उम्र में नाबालिगों की शादी कर दी जाती है। वे शारीरिक रूप से पूरी तरह विकसित नहीं हो पाती है और पढ़ाई भी छूट जाती है। देश में यह आंकड़ा 26.8 और राजस्थान में 35.4 और उदयपुर में 40.4 है। यह बात भारतीय संसदीय संस्थान दिल्ली के डॉ. अभय कुमार ने कही। वे मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में आमजन एवं स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से हुई आमुखीकरण कार्यशाला को सं‍बोधित कर रहे थे। डॉ. अभय ने देश, राजस्थान और उदयपुर जिले की जनसंख्या एवं स्वास्थ्य से जुड़े आंकड़ों का प्रजेंटेशन दिया। इसमें बताया कि उदयपुर में सबसे ज्यादा 60% असाक्षर महिलाएं हैं। जनसंख्या वृद्धि दर भी उदयपुर में ज्यादा है। डॉ. अभय ने जनप्रतिनिधियों को गुजारिश करते हुए इस पर विचार करने का आग्रह किया। सीएमएचओ डॉ. संजीव टांक ने भी जिले में कुपोषण, टीकाकरण की रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए जनप्रतिनिधियों को आग्रह किया कि वे ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों पर विजिट करें, वहां कमी पाए जाने पर बताएं।

Source: Dainik Bhaskar

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags