एसबीआई की ओर से मदर मिल्क बैंक को मिलेंगे दो उपकरण
स्टेट बैंक आॅफ इण्डिया द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत शिशु मृत्यु दर को नियंत्रित करने एवं कुपोषण को समाप्त करने के उद्देश्य से महाराणा भूपाल चिकित्सालय में संचालित दिव्य मदर मिल्क बैंक के कार्यों के सुचारू संचालन के लिए दो उपकरण भेंट किए जाएंगे। इन उपकरणों में ढाई लाख से अधिक की लागत का 20 डिग्री डीपफ्रीजर एवं लगभग 90 हजार की लागत का 5 लीटर का वाॅटर बाथ शेकर (पाश्चुराइज़र मशीन) शामिल है।
स्टेट बैंक आॅफ इण्डिया द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत शिशु मृत्यु दर को नियंत्रित करने एवं कुपोषण को समाप्त करने के उद्देश्य से महाराणा भूपाल चिकित्सालय में संचालित दिव्य मदर मिल्क बैंक के कार्यों के सुचारू संचालन के लिए दो उपकरण भेंट किए जाएंगे। इन उपकरणों में ढाई लाख से अधिक की लागत का 20 डिग्री डीपफ्रीजर एवं लगभग 90 हजार की लागत का 5 लीटर का वाॅटर बाथ शेकर (पाश्चुराइज़र मशीन) शामिल है। इन दोनों उपकरणों का सहमति पत्र एसबीआई के जयपुर मण्डल के मुख्य महाप्रबंधक श्री विजय रंजन द्वारा आरएनटी मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. डी.पी.सिंह को भेंट किया गया।
श्री रंजन ने उपस्थित उप महाप्रबंधकों से आह्वान किया कि विभिन्न जिलों में संचालित दुग्ध बैंकों को सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत लाभान्वित करने का कार्य करें। साथ ही उन्होंने एसबीआई द्वारा सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों पर भी प्रकाश डाला। उप महाप्रबंधक एस. विजयकुमार ने बताया कि इन मशीनों द्वारा माताओं के संकलित दूध को छः माह तक संरक्षित रखा जा सकता है तथा उनका पाष्च्युरीकरण किया जा सकता है। इस अवसर पर महाप्रबंधक श्री ए.के.चैधरी, राजीव कोहली, डाॅ. सुरेष गोयल एवं डाॅ. आर.एल.सुमन सहित बैंक के अन्य प्रतिनिधि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय प्रबंधक (द्वितीय) श्री मुकेष द्विवेदी ने किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal