माताओं ने उड़ेला अनजाने शिशुओ पर ममता
अंतर्राष्ट्रीय मदरर्स डे दिव्य मदर मिल्क बैंक की और से आयोजित मदर मिल्क डोनेशन केम्प में माताओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया कुल 19यूनिट दूध प्राप्त हुआ। इस केम्प को सफल बनाने में हर वर्ग की महिलाओ ने सहयोग दिया। मदर मिल्क डोनेशन केम्प का यह पहला क
अंतर्राष्ट्रीय मदरर्स डे दिव्य मदर मिल्क बैंक की और से आयोजित मदर मिल्क डोनेशन केम्प में माताओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया कुल 19यूनिट दूध प्राप्त हुआ। इस केम्प को सफल बनाने में हर वर्ग की महिलाओ ने सहयोग दिया। मदर मिल्क डोनेशन केम्प का यह पहला कदम सफल रहा इससफलता से आगे और भी कई कार्य करने की प्रेरणा देता। मदर मिल्क डोनेशन केम्प का उद्घाटन करते हुए आर एन टी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ एस के कौशिक ने धात्री दान दाता माताओं को कहा की आपके बच्चेतो किस्मत वाले है की उनके माँ का दूध है मगर ऐसे बहुत से बच्चे होते है जिनको कई कारणों से माँ का दूध नहीं मिल पाटा आप ऐसे कई अनजान शिशुओ कीजान बचाने में मदद कर रहे है जो अतुलनीय है।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाराणा भूपाल राजकीय चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ डी पी सिंह ने कहा की यह एकमानवीय प्रयास है माँ के दूध से बहोत फायदे है इससे NICU, PICU एवं गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती नवजात शिशुओ को बेहतर पोषण मिलेगा। कार्यक्रम कीअध्यक्षता जनाना चिकित्सालय के यूनिट हेड डॉ देवेन्द्र सरीन एवं डॉ लाखन पोसवाल थे। इस अवसर पर डॉ कौशिक द्वारा धात्री दान दाता माताओं को प्रमाणपत्रएवं मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही आर एन टी मेडिकल कॉलेज एवं दिव्य मदर मिल्क बैंक के साझे में अंतर्राष्ट्रीय मदरस दे पर आयोजित त्रि दिवसीय कार्यक्रम के समापन समारोह मेंप्रतिभागी मिडीकॉज के स्लोगन, आर्ट एवं एड का प्रदर्शन आर एन टी ऑडिटोरियम में किया गया एवं विजेता डॉ हितेश गर्ग, डॉ यस्मिन बनो, डॉ श्रधा शर्मा, डॉचैताली कासलीवाल को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ राजरानी शर्मा, कार्यक्रम अध्यश योग गुरु देवेन्द्र अग्रवाल अवं विशिष्ट अतिथि डॉ जी एल बूंकर अवं डॉआर के अग्रवाल द्वारा पूरस्कृत अवं समानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में आर एन टी मेडिकल कॉलेज की एडिशनल प्रिंसिपल डॉ रेखा भटनागर द्वाराधन्यवाद ज्ञापित किया गया।To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
