पॉलीटेक्निक में मोटर रिवाइन्डिंग प्रशिक्षण प्रारम्भ
राजस्थान कौशल एंव आजीविका विकास निगम, राजस्थान सरकार के तत्वावधान में विद्या भवन पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में एसी. एवं डी.सी. मोटर रिवाइन्डिंग दक्षता पर 30 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण बुधवार को शुरू हुआ।
राजस्थान कौशल एंव आजीविका विकास निगम, राजस्थान सरकार के तत्वावधान में विद्या भवन पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में एसी. एवं डी.सी. मोटर रिवाइन्डिंग दक्षता पर 30 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण बुधवार को शुरू हुआ।
शुभारम्भ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जे.के. टायर लिमिटेड के पूर्व मुख्य तकनीकी प्रबन्घक ओ.पी.शर्मा ने प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि सैद्घान्तिक ज्ञान मात्र से ही हुनर विकसित नहीं होता। मोटर वाइन्डिंग के क्षेत्र मे सैद्घान्तिक ज्ञान वाले लोग तो हैं लेकिन दक्ष व हुनरमन्द तकनीकी व्यक्ति उपलब्ध नहीं हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुयें संस्था के प्राचार्य अनिल मेहता ने कह कि आज के युवाओं को श्रम के महत्व को समझना होगा। प्रशिक्षण मे प्रशिक्षनार्थियों को मोटर वाइन्डिंग पर गहन प्रशिक्षण दिया जायेगा।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि इलेक्ट्रीकल इंजी. विभाग के विभागाध्यक्ष प्रकाश सुन्दरम ,प्रशिक्षण समन्वयक सुधीर कुमावत ने भी विचार रखे। प्रशिक्षण में उदयपुर जिले के गिर्वा, कोटडा, झाडोल, गोगुन्दा, मावली, तहसीलों सहित चित्तौड, कोटा, सिरोही, राजसमन्द जिलों से 30 प्रशिक्षणार्थी भाग ले रहें हैं।प्रशिक्षण के पश्चात 30 दिनों की ऑन जाब ट्रेनिंग भी विभिन्न वर्कशॉप व कम्पनी में प्रशिक्षणार्थीयों को कराई जायेगी व 1500 रूपये का टूल कीट भी प्रदान किया जायेगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal