यूसीसीआई द्वारा बाॅम्बे स्टाॅक एक्सचेंज के साथ एम.ओ.यू


यूसीसीआई द्वारा बाॅम्बे स्टाॅक एक्सचेंज के साथ एम.ओ.यू

उदयपुर, 8 अगस्त 2019। उदयपुर चेम्बर ऑफ़ काॅमर्स एण्ड इण्डस्ट्री द्वारा बाॅम्बे स्टाॅक एक्सचेंज के साथ ”सेन्टर ऑफ़ एक्सीलेन्स“ की स्थापना हेतु एम.ओ.यू. हस्ताक्षरित किया गया है। यूसीसीआई की ओर अध्यक्ष रमेश कुमार सिंघवी तथा बाॅम्बे स्टाॅक एक्सचेंज इंस्टीट्यूट की नई दिल्ली शाखा के पुलक भट्टाचार्य द्वारा एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर किये गये।

 

यूसीसीआई द्वारा बाॅम्बे स्टाॅक एक्सचेंज के साथ एम.ओ.यू

उदयपुर, 8 अगस्त 2019। उदयपुर चेम्बर ऑफ़ काॅमर्स एण्ड इण्डस्ट्री द्वारा बाॅम्बे स्टाॅक एक्सचेंज के साथ ”सेन्टर ऑफ़ एक्सीलेन्स“ की स्थापना हेतु एम.ओ.यू. हस्ताक्षरित किया गया है। यूसीसीआई की ओर अध्यक्ष रमेश कुमार सिंघवी तथा बाॅम्बे स्टाॅक एक्सचेंज इंस्टीट्यूट की नई दिल्ली शाखा के पुलक भट्टाचार्य द्वारा एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर किये गये। बाॅम्बे स्टाॅक एक्सचेंज इंस्टीट्यूट, जयपुर के अभिषेक कल्ला एवं यूसीसीआई के मानद महासचिव प्रतीक हिंगड भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

अध्यक्ष रमेश कुमार सिंघवी ने जानकारी दी कि यूसीसीआई द्वारा चेम्बर भवन की द्वितीय मंजिल पर मेवाड-हारमनी वोकेशनल ट्रेनिंग सेन्टर हाॅल का निर्माण करवाया गया है। एम.ओ.यू. के अन्तर्गत इस हाॅल में यूसीसीआई द्वारा बाॅम्बे स्टाॅक एक्सचेंज इंस्टीट्यूट के सहयोग से ”सेन्टर ऑफ़ एक्सीलेन्स“ स्थापित किया जायेगा। एम.ओ.यू. के तहत बाॅम्बे स्टाॅक एक्सचेंज (बी.एस.ई.) इंस्टीट्यूट द्वारा यूसीसीआई के साझे में उक्त ”सेन्टर ऑफ़ एक्सीलेन्स“ के माध्यम से युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगार मुहैया करवाने हेतु सर्टीफिकेशन कोर्स तथा अन्य कार्यक्रमों का संचालन किया जायेगा।

अध्यक्ष रमेश कुमार सिंघवी ने जानकारी दी कि यूसीसीआई के सदस्य संगठन मैसर्स मेवाड पाॅलीटेक्स लिमिटेड एवं हारमनी प्लास्टिक्स प्राईवेट लिमिडेट द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्व से जुडे इस पुनीत कार्य के लिये उदारतापूर्वक आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया है जिसके लिये अध्यक्ष सिंघवी ने मेवाड पाॅलीटेक्स के प्रबन्ध निदेशक बी.एच. बापना का हार्दिक आभार ज्ञापित किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal