वाल्मिीकि समाज सफाई कर्मचारीयों का नगर निगम पर आन्दोलन


वाल्मिीकि समाज सफाई कर्मचारीयों का नगर निगम पर आन्दोलन

प्रगतिशील वाल्मिीकि पंचायत संस्थान लगातार 35वे दिन नगर निगम के समक्ष प्रदर्शन कर रहा है। कल बुधवार को दोपहर 1.00 बजे मिटिंग के आव्हान के तहत नौजवान युवाओं एवं महिलाओं ने बढ चढ कर भाग लिया । वाल्मिीकि समाज ने आन्दोलन के तहत दोपहर 1.00 बजे रैली के रूप में नगर निगम के बाहर प्रदर्शन किया।

 

वाल्मिीकि समाज सफाई कर्मचारीयों का नगर निगम पर आन्दोलन

प्रगतिशील वाल्मिीकि पंचायत संस्थान लगातार 35वे दिन नगर निगम के समक्ष प्रदर्शन कर रहा है। कल बुधवार को दोपहर 1.00 बजे मिटिंग के आव्हान के तहत नौजवान युवाओं एवं महिलाओं ने बढ चढ कर भाग लिया । वाल्मिीकि समाज ने आन्दोलन के तहत दोपहर 1.00 बजे रैली के रूप में नगर निगम के बाहर प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन के बाद एक मिटिंग की गई । सभा को वाल्मिीकि समाज के शंकर लाल खांखावत ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि वाल्मिीकि समाज का आन्दोलन सफलता की ओर बढ रहा है । उदयपुर नगर निगम के जंगलराज से स्थाई एवं अस्थाई कर्मचारियों को प्रभावित किया जा रहा है। जिससे निजात दिलाना हैं। दूसरी ओर 738 पदों की जो मात्र 2012 में वाल्मिीकि समाज की रूकी पडी है का ज्ञापन राजस्थान सरकार को भेजा जा चुका हैं। एक प्रतिनिधि मण्डल जल्दी ही जयपुर जने की तैयारी में है।

Click here to Download the UT App

वालमीकि समाज के नगर अध्यक्ष विजय सोलंकी ने बताया की नगर निगम के स्थाई कर्मचारियों के अधिकारों पर हमला हो रहा है जिसमें मुख्य रूप से 6 बिन्दुओं पर आज वार्ता हुई है जो निम्नानुसार है:- 1- वर्ष 2012 के 738 पद जो वाल्मिीकि समाज के है को भर्ती किया जाना । 2- सूचना के अधिकार के तहत निगम द्वारा गोल मोल जवाब देना । 3- नये कर्मचारियों को महंगाई भत्ता या पूरा वेतन दिलवाना । 4- पुराने कर्मचारियेां को राष्ट्रीय पर्व की छु्ट्टी पर कार्य लिया जाता है को रूकवाना । 5- मशीन द्वारा हाजरी उपस्थिति को बन्द करवाना । 6 निगम के सफाई कर्मचारियों को उनके गृह वार्ड में कार्य लिया जावे । इधर उधर वार्डो में भेजना बन्द किया जाये ।

सभा को वाल्मिीकि समाज के मोहनलाल खाोखावत, नगर अध्यक्ष विजय सोलंकी, उपाध्यक्ष रवि कुमार भाटी, कन्हैयालाल गहलोत, प्रकाश नलवाया, बाबुलाल अठवाल, नरेन्द्र अठवाल, गणपत गावरी, ईश्वर लाल लोट, श्रीमती लक्ष्मी हेन्दर, शीला बाई, सरोज कल्याणा, बन्टी परमार आदि ने विचार व्यक्त किये ।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal