सांसद ने दिया प्रधानमंत्री से बात करने का आश्वासन
राजस्थान के फिल्म संघर्ष समिति ने उदयपुर के सांसद अजुर्नलाल मीणा से मिल कर प्रधानमंत्री से शहर में फिल्मसिटी की घोषणा करवानें का अनुरोध किया।
राजस्थान के फिल्म संघर्ष समिति ने उदयपुर के सांसद अजुर्नलाल मीणा से मिल कर प्रधानमंत्री से शहर में फिल्मसिटी की घोषणा करवानें का अनुरोध किया।
राजस्थान लाईन प्रोड्यूसर एवं समिति के मुकेश माधवानी ने बताया कि सांसद ने शहर की कुछ मांगो में से एक फिल्मसिटी के लिए प्रधानमंत्री से बात करने का आश्वासन दिया। सांसद को बताया कि फिल्मसिटी खुलने से मुंबई एवं हैदराबाद की तरह ही यहाँ भी पर्यटकों की अवाजाही में न केवल बढ़़ोतरी होगी वरन् शहर एवं राज्य के राजस्व में भी बढ़़ोतरी हांगी। हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा। इससे शहरवासियों के रहन-सहन में काफी बदलाव नजर आएगा। शहरवासियो की आर्थिक स्थिति में काफी सुधार आएगा।
लेकसिटी को फिल्मसिटी बनाने के लिए प्रयासरत मुकेश माधवानी ने ट्विटर और सोशल मीडिया पर भी अभियान छेड़ रखा है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत फ़िल्मी हस्तियों शाहरुख़ खान, सलमान खान, आमिर खान, ए आर रेहमान, सुनिधि चौहान और सलीम मर्चेंट सहित क्रिकेट जगत विराट कोहली एवं महेंद्र सिंह धोनी से भी उदयपुर में फिल्मसिटी के सपोर्ट में अपील की है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal