सांसद मीणा ने 53 कार्यों के लिए 211.42 लाख की स्वीकृति दी


सांसद मीणा ने 53 कार्यों के लिए 211.42 लाख की स्वीकृति दी

उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा की अनुशंषा पर उदयपुर जिले में 211.42 लाख की लागत के विकास कार्य मंजूर किये गए हैं।

 

उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा की अनुशंषा पर उदयपुर जिले में 211.42 लाख की लागत के विकास कार्य मंजूर किये गए हैं।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती नेहा गिरि ने बताया कि सलूम्बर विधानसभा क्षेत्र की पाडला ग्राम पंचायत में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 3 लाख, चावण्ड ग्राम पंचायत में मंडी के पास विश्रांति गृह निर्माण हेतु 3 लाख, ग्राम पंचायत बाणाकला में विश्रांति गृह निर्माण हेतु 3 लाख, गिंगला ग्राम पंचायत में भीम जी का गुड़ा से गिंगला चौराहे तक ग्रेवल सड़क निर्माण हेतु 9 लाख, परसाद ग्राम पंचायत में बिरोठी क्षेत्र में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 3 लाख, बस्सी सामचोत ग्राम पंचायत में सी.सी.रोड़ निर्माण हेतु 5 लाख, झाड़ोल ग्राम पंचायत के ढाणी मैलाना क्षेत्र में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 3 लाख, ग्राम पंचायत बस्सी सामचीन में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 3 लाख, ग्राम पंचायत बस्सी सामचोत में सड़क निर्माण हेतु 3 लाख, ग्राम पंचायत सलुम्बर के बार एसोसिएशन में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 3 लाख, ग्राम पंचायत दाणी सीपुर में बायण माता मंदिर के पास सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 3 लाख, ग्राम पंचायत चावण्ड में प्रताप कल्याण आश्रम से मुख्य सड़क तक सी.सी.रोड मय नाली निर्माण हेतु 10 लाख, ग्राम पंचायत रठौड़़ा में मंगलेश्वर महादेव के पास सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 3 लाख, ग्राम पंचायत उथरदा में महादेव मंदिर के पास सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 3 लाख तथा ग्राम पंचायत जाम्बुडा में कल्लाजी मंदिर के पास सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 3 लाख की राशि स्वीकृत की गई है।

इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र उदयपुर ग्रामीण की ग्राम पंचायत डाकन कोटड़ा में धोल की पाटी क्षेत्र में सीसी रोड़ मय पुलिया निर्माण हेतु 5 लाख एवं ग्राम पंचायत झामरकोटड़ा के साठपुर गॉव में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 3 लाख की राशि स्वीकृत की है। विधानसभा क्षेत्र गोगुन्दा की भूताला ग्राम पंचायत की गमेती बस्ती में सीसी रोड़ निर्माण हेतु 4 लाख, हिरावतों की भागल में सीसी रोड निर्माण हेतु 2.50 लाख, मदार ग्राम पंचायत के ब्राहम्णों की हुन्दर में पानी की टंकी के निर्माण हेतु 4.50 लाख तथा ग्राम पंचायत जांेगीवड में सीसी रोड़ एवं पुलिया निर्माण हेतु 5-5 लाख की राशि स्वीकृत की गई है।

उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र खेरवाड़ा की ग्राम पंचायत बरोठी ब्रा. के काकरदा क्षेत्र में सीसी रोड़ मय नाली निर्माण हेतु 9.92 लाख, ग्राम पंचायत खेरवाड़ा के आजाद चौक में सीसी रोड़ निर्माण हेतु 7 लाख, ग्राम पंचायत के पण्डयावाड़ा के पहाड़ा क्षेत्र में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 5 लाख की राशि स्वीकृत की गई है।

इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र झाड़ोल में ओगणा ग्राम पंचायत में ओगणा रेंज से बाईपास तक सीसी रोड निर्माण हेतु 5 लाख, ग्राम पंचायत बिछीवाड़ा में उच्च प्राथमिक विद्यालय श्यामपुरा तक सीसी रोड निर्माण हेतु 3 लाख, ग्राम पंचायत ब्राहम्णों का खेरवाड़ा में पाइपलाइन कार्य एवं राजकीय माध्यमिक विद्यालय के बाउण्ड्री निर्माण हेतु 3-3 लाख, ग्राम पंचायत झाड़ोल (फ) के राजकीय महाविद्यालय में फर्नीचर हेतु 2 लाख, बस स्टेण्ड पर महिला पुरूष शौचालय निर्माण हेतु 5 लाख व मल्लाजी तेली के मकान के सामने पानी की टंकी हेतु 1.50 लाख, ग्राम पंचायत गोराणा में मेघवालों की बस्ती में सीसी रोड़ निर्माण हेतु 5 लाख, ग्राम पंचायत देवास में महावीर सिंघवी के मकान के सामने सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 3 लाख, ग्राम पंचायत बिकरनी के गौरिया क्षेत्र में सीसी रोड़ निर्माण एवं उण्डावेला में पुिलया निर्माण हेतु 5-5 लाख, ग्राम पंचायत नयावास में समला के घर से पुिलया तक सीसी रोड निर्माण व बैराकातरा से कातराफला तक सीसी रोड निर्माण हेतु 5-5 लाख एवं ग्राम पंचायत कुकावास के माताजी पडलाई खारा में सीसी रोड निर्माण हेतु 5 लाख व सिद्धेश्वर महादेव के पास सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 3 लाख की राशि स्वीकृत की गई है।

इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र धरियावाद की ग्राम पंचायत टटाकिया के वडेरा फला में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 3 लाख, ग्राम पंचायत खजूरी के वलिया खेड़ा में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 3 लाख, ग्राम पंचायत धामणिया के खेता बावजी के पास सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 3 लाख, ग्राम पंचायत धोलिया में देलावत फलां में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 3 लाख, ग्राम पंचायत लसाडिया में पूराजी बावजी घाटीफला में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 3 लाख, ग्राम पंचायत बेड़ावल में सती की चोरी मेे सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 3 लाख, ग्राम पंचायत कालीभीत में वीडिया फलां क्षेत्र में सीसी रोड निर्माण हेतु 3 लाख, ग्राम पंचायत लकुआ लेवा में मुख्य सड़क से पटेल फलां तक सीसी रोड निर्माण हेतु 3 लाख, ग्राम पंचायत लसाडि़या के विद्या निकेतन विद्यालय में कक्षाकक्ष निर्माण हेतु 5 लाख, ग्राम पंचायत धोलागिरी खेड़ा के रोबाफलां में सीसीरोड़ मय नाली निर्माण हेतु 2 लाख, ग्राम पंचायत मालपुर में बोरज क्षेत्र में सीसी रोड निर्माण हेतु 4 लाख, ग्राम पंचायत देवगांव के रघुनाथपुरा में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 3 लाख तथा ग्राम पंचायत बनोड़ा के ओराबावजी के पास नदी पर पुलिया व रपट निर्माण हेतु 4 लाख की राशि की स्वीकृति दी गई है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags