सांसद श्री अर्जुन लाल मीणा ने की उदयपुर-अहमदाबाद रेल आमान परिवर्तन कार्य की मांग
उदयपुर सांसद श्री अर्जुन लाल मीणा ने बुधवार को लोक सभा में शून्यकाल के दौरान उदयपुर-अहमदाबाद रेल आमान परिवर्तन के कार्य का मुद्दा उठाया।
नई दिल्ली 30 नवम्बर, 2016। उदयपुर सांसद श्री अर्जुन लाल मीणा ने बुधवार को लोक सभा में शून्यकाल के दौरान उदयपुर-अहमदाबाद रेल आमान परिवर्तन के कार्य का मुद्दा उठाया।
सांसद श्री मीणा ने कहा केन्द्र सरकार ने हाल ही में उदयपुर शहर को स्मार्ट सीटी योजना में शामिल किया है। उन्होंने बताया कि यहां प्रति वर्ष हजारों की संख्या में देशी-विदेशी पर्यटको की आवाजाही रहती है, परन्तु उदयपुर-अहमदाबाद रेल आमान परिवर्तन का कार्य धीमी गति से होने के कारण, देशी- विदेशी पर्यटको की संख्या में कमी आई है।
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने रेल आमान परिवर्तन के कार्य को पूर्ण करने के लिए लगभग 700 करोड़ रूपये के का बजट प्रावधान रखा है फिर भी उदयपुर-अहमदाबाद रेल आमान परिवर्तन का कार्य धीमी गति से चल रहा है। जिसके लिए संबंधित विभागों को दिशा-निर्देश दिया जाना उचित होगा।
श्री मीणा ने केन्द्र सरकार से आग्रह करते हुए कहा कि उदयपुर-अहमदाबाद रेल आमान परिवर्तन के कार्य को सरकार प्राथमिकता के आधार पर लेकर इसे जल्द से जल्द पूरा कराने के लिए कदम उठावें। ताकि देशी-विदेशी पर्यटको तथा आम जनता को रेल सेवा का लाभ जल्दी मिल सके।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal