एम पी यू ए टी केन्द्रीय छात्रसंघ कार्यालय का भव्य उदघाटन


एम पी यू ए टी केन्द्रीय छात्रसंघ कार्यालय का भव्य उदघाटन

महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौधोगिकी विश्वविधालय के केन्द्रीय छात्रसंघ के कार्यालय का उदघाटन शनिवार को प्रात: 11.00 बजे हुआ तत्पश्चात ए. वी. पी. हाल, सीटीएर्इ कालेज, उदयपुर में उदघाटन सभा का आयोजन किया गया।

 
एम पी यू ए टी केन्द्रीय छात्रसंघ कार्यालय का भव्य उदघाटन महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौधोगिकी विश्वविधालय के केन्द्रीय छात्रसंघ के कार्यालय का उदघाटन शनिवार को प्रात: 11.00 बजे हुआ तत्पश्चात ए. वी. पी. हाल, सीटीएर्इ कालेज, उदयपुर में उदघाटन सभा का आयोजन किया गया। कार्यालय का उदघाटन माननीय गजेन्द्र सिंह शक्तावत संसदीय सचिव, राजस्थान सरकार, विधायक वल्लभनगर ने माननीय रघुवीर सिंह मीणा सांसद, लोकसभा क्षेत्र के मुख्य आतिथ्य तथा कृषि विश्वविधालय के कुलपति प्रो. ओ. पी. गिल की उपस्थिति मे किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए शक्तावत ने छात्र-छात्रओं का आह्वाहन करते हुए उन्हें देश एवं छात्र हित को ध्यान रखते हुए कठोर परिश्रम करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि आने वाला कल नहीं, आज आपका है। उन्होंने छात्रों को बधार्इ देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। मुख्य अतिथि सांसद रघुवीर सिंह मीणा ने नव नियुक्त कार्यकारिणी सदस्यों को बधार्इ देते हुए विश्वविधालय के छात्रों को देश व विश्वविधालय का नाम रोशन करने एवं विशेष तौर पर रक्तदान में बढ़ चढ़ कर भाग लेने पर बधार्इ दी। रघुवीर मीणा ने बताया कि केन्द्र सरकार देश के युवाओं को ध्यान में रखते हुए नवीन युवा नीति बना रही है। एम पी यू ए टी केन्द्रीय छात्रसंघ कार्यालय का भव्य उदघाटन कार्यक्रम के अध्यक्ष विश्वविधालय के कुलपति प्रो. ओ. पी. गिल. ने छात्र संघ चुनावों की सफलता का ध्येय छात्रों को देते हुए कहा कि विश्वविधालय के युवाओं को अपनी उर्जा के उपयोग से प्रदेश व देश को सही दशा व दिशा में बढ़ाने हेतु सकारत्मक रूप से परिश्रम करना होगा। कार्यक्रम के प्रारम्भ मे सीटीएर्इ के अधिष्ठाता प्रो. एन एस राठौड़ ने अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि देश में हमारे महाविधालय का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा हैं एवं यहां का नियुकित प्रतिशत 90 से अधिक है, उन्होंने महाविधालय में 2 करोड़ रूपये की लागत से नवीन छात्र परिसर के निर्माण हेतु कुलपति का आभार भी व्यक्त किया। कार्याक्रम का संचालक डॉ. दीपक शर्मा की टीम ने किया एवं धन्यवाद महासचिव राघव शर्मा ने किया। कार्यक्रम में बडी संख्या में छात्र-छात्रओं, एन एस यू आर्इ व प्रदेश पदाधिकारी, अधिष्ठाता मात्स्यकी महाविधालय प्रौ. विमल शर्मा, आवासीय निदेशक प्रौ. जी. एस. चौहान, कुलसचिव डा. वी के गुप्ता, वित्त नियंत्रक बी एस चौहान, करन सिंह शक्तावत, विशिष्ट अतिथि- डॉ. आनन्द गुप्ता, प्राध्यापक, संयुक्त सचिव- प्रियंका, विभिन्न समाज सेवी व पदाधिकारी सर्व बंसीवाल, इंदरसिंह मीणा, हरीश शर्मा, अंकित तिवारी, भरत आमेटा, दिलीप यादव, विभिन्न महाविधालयों के छात्रसंघ पदाधिकारी इत्यादि कार्यक्रम में उपस्थित थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags