एमपीयुएटी के विद्यार्थियों का शैक्षणिक भ्रमण संपन्न
मात्स्यकी महाविद्यालय के द्वितीय व तृतीय वर्ष के स्नातक के विद्यार्थियों का दस दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण गुरूवार को सम्पन्न हुआ। शैक्षणिक भ्रमण के दौरान मात्स्यकी महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने नवसारी-गुजरात स्थित झींगा फार्म, मुम्बई के केंद्रीय मात्स्यकी शिक्षण संस्थान एवं भारतीय मत्स्य सर्वेक्षण संस्थान का अवलोकन किया।
मात्स्यकी महाविद्यालय के द्वितीय व तृतीय वर्ष के स्नातक के विद्यार्थियों का दस दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण गुरूवार को सम्पन्न हुआ। शैक्षणिक भ्रमण के दौरान मात्स्यकी महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने नवसारी-गुजरात स्थित झींगा फार्म, मुम्बई के केंद्रीय मात्स्यकी शिक्षण संस्थान एवं भारतीय मत्स्य सर्वेक्षण संस्थान का अवलोकन किया।
मात्स्यकी महाविद्यालय के 41 विद्यार्थियों ने प्रो. सुबोध शर्मा एवं प्रो. भानु शर्मा के नेतृत्व मे रत्नागिरी- महाराष्ट्र मे विख्यात मात्स्यकी महाविद्यालय, समुद्री जीव अनुसंधान संस्थान विभिन्न मत्स्य प्रसंस्करण केंद्रों व लाइट हाउस का अवलोकन किया।
गोवा के पणजिम में विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय समुद्र विज्ञान संस्थान एवं वास्को डिगामा के भारतीय मत्स्य सर्वेक्षण संस्थान का अवलोकन भी किया।
भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने विभिन्न शहरों के मत्स्य बंदरगाहों का अवलोकन कर स्थानीय मत्स्य प्रजातियों का संकलन भी किया। मात्स्यकी विद्यार्थियों के लिए यह शैक्षणिक भ्रमण बहुत ही शिक्षाप्रद एवं स्मरणीय रहा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal