एम.पी.यू.ए.टी. के प्रतिभावान विद्यार्थियों को मिली प्रतिष्ठित इंस्पायर छात्रवृत्ति
महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौघोगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर के नौ प्रतिभावान विद्यार्थियों को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (भारत सरकार), नई दिल्ली द्वारा प्रतिष्ठित इंस्पायर छात्रवृत्ति प्रदान की गई है।
महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौघोगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर के नौ प्रतिभावान विद्यार्थियों को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (भारत सरकार), नई दिल्ली द्वारा प्रतिष्ठित इंस्पायर छात्रवृत्ति प्रदान की गई है।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. ओ. पी. गिल ने बताया कि विज्ञान एंव प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार द्वारा महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के प्रतिभावान छात्रों को यह राष्ट्र स्तरीय शोध छात्रवृत्ति प्रदान की गई है, जो कि विश्वविद्यालय के लिए गर्व एवं हर्ष का विषय है।
उन्होंने कहा कि विगत कुछ वर्षो से विश्वविद्यालय के विभिन्न छात्र छात्राओं को इस छात्रवृत्ति से आर्थिक सम्बल मिला है इससे प्रतिभावान शोधार्थियों को लगन व उत्साह के साथ अध्ययन एवं शोध कार्य की प्रेरणा मिलेगी और साथ ही विश्वविद्यालय अनुसंधान कार्यो का स्तर भी ऊंचा होगा।
उन्होंने इस छात्रवृत्ति हेतु विश्वविद्यालय के चयनित पी. एच. डी. शोधार्थियों को अपनी हार्दिक शुभकामनायें देते हुऐ उनके उज्वल भविष्य की कामना भी की।
विश्वविद्यालय के निदेशक आवासीय निर्देशन प्रो. जी. एस. चौहान ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी एवं बताया कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग प्रतिभावान पी. एच. डी. शोधार्थियों को प्रतिवर्ष इंस्पायर छात्रवृत्ति (इनोवेषन इन साइंस परसूट फॉर इंस्पायरिंग रिसर्च-विज्ञान मे प्रेरणात्मक अनुसंधान के लिये नवाचार फैलोशिप) प्रदान करता है।
इस प्रकार विभाग की ओर से कम उम्र में विज्ञान में अध्ययनरत प्रतिभाओं को निखारने, महत्वपूर्ण मानव संसाधन पूल का निर्माण, अनुसंधान एवं विकास को बढ़ावा देने का यह एक अभिनव प्रयास है। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग इस प्रकार प्रतिभा की पहचान एवं चयन के लिए मौजूदा शैक्षणिक ढ़ांचे की प्रभावकारिता पर निर्भर करता है।
विश्वविद्यालय प्रवक्ता डॉ. सुबोध शर्मा ने बताया कि इस वर्ष विश्वविद्यालय के नौ प्रतिभावान विद्यार्थियों का इस छात्रवृत्ति हेतु चयन हुआ है। इनमें राजस्थान कृषि महाविद्यालय के क्रमशः तरूणा अमरावत व मनीषा राणा, (शस्य विज्ञान विभाग), सुरेश कुमार (कीट विज्ञान), प्रविशा लाहोटी (उद्यानिकी), गर्विता जोशी (सूक्ष्म कृमि विभाग) एवं अनामिका नाथ (पौध प्रजनन विभाग), मात्स्यकी महाविद्यालय जल कृषि विभाग के वरूण मिश्रा एवं अभियांत्रिकी महाविद्यालय के पी. एच. डी. शोधार्थी प्रवीण दहीफाले (मृदा एवं जल संरक्षण विभाग) का चयन वर्ष 2013-14 की इंस्पायर छात्रवृत्ति के लिए एवं अभियांत्रिकी महाविद्यालय के ही सुमित का चयन वर्ष 2012-13 के लिये हुआ है। यह छात्रवृत्ति अधिकतम आगामी पांच वर्ष या शोध कार्य पूर्ण होने तक मिलेगी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal