एमपीयूएटी युवा महोत्सव उदय-2015
महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के युवा महोत्सव उदय-2015 में आज दूसरे दिन राजस्थान कृषि महाविद्यालय के प्रसार शिक्षा विभाग के सभागार में साहित्यिक गतिविधियों का आयोजन हुआ।
महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के युवा महोत्सव उदय-2015 में आज दूसरे दिन राजस्थान कृषि महाविद्यालय के प्रसार शिक्षा विभाग के सभागार में साहित्यिक गतिविधियों का आयोजन हुआ।
छा़त्र कल्याण अधिकारी कार्यालय एवं केन्द्रीय छात्र संघ के तत्वावधान में आयोजित युवा महोत्सव उदय-2015 में वाद-विवाद के विषय ‘‘संवाद से ही समस्याओं का समाधान संभव है‘‘ पर छात्रों ने पक्ष एवं विपक्ष में महत्वपूर्ण तर्को के साथ अपने-अपने वक्तव्य रखें।
आशुभाषण के छोटे छोटे विषयों पर भी छात्रों ने सार्थक तर्को के साथ अपने विचारों से निर्णायकों एवं सभागार में उपस्थित श्रोताओं को सम्मोहित किया। बाद में वाद-विवाद विषय के सम्बन्ध में छात्र कल्याण अधिकारी डॉ0 वाई.सी. भट्ट ने अपने विचारों से छात्र एवं छात्राओं को बताया कि समस्याओं के समाधान में संवाद एवं वाद-विवाद की अपनी अलग-अलग आवश्यकता है तथा समस्याओं को देखते हुए उचित प्रक्रिया द्वारा उनका समाधान किया जाना चाहिए। वहींे आशुभाषण के विषयों की सार्थकता के सम्बन्ध में छात्रों को समझाया।
कल दिनांक 23.4.2015 को अन्तिम दिन रंगमंचीय विधाओं, स्किट, एकाभिनय, गायन एवं नृत्य की एकलगान, समूहगान, एकलनृत्य, समूहनृत्य एवं फैशन शौ का आयोजन होगा। उसके पश्चात् पारितोषिक वितरण समारोह होगा जिसमें विश्वविद्यालय के कुलपति माननीय प्रो0 ओ.पी. गिल एवं आगन्तुक अतिथि छात्रों को प्रमाण पत्र एवं स्म्ति चिन्ह देगें।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal