मिस्टर एण्ड मिस व किड्स फैशन शो कल


मिस्टर एण्ड मिस व किड्स फैशन शो कल

फैशन स्टार एवं एम.स्क्वायर प्रोडक्शन हाउस के साझे में कल 16 सितम्बर को मिस्टर एण्ड मिस व किड्स फैशन शो आयोजित किया जाएगा। जिसमें तीनों वर्गो में 80 प्रतिभागी अपनी प्रतिभा का परिचय देंगे। कल शाम 7 बजे सौ फीट रोड़ स्थित ओपेरा गार्डन में आयोजित होने वाले फैशन शो की मुख्य अतिथि ससुराल सिमर का सीरियल की मुख्य किरदार निभाने वाली सिमर उर्फ दीपिका कक्कड़, जगुआर फेम संगीत निर्देशक सुखी, स्प्लिटविला 7 मुक्ता चोपड़ा एवं नेरो जीन्स फेम ए.बी.राॅक स्टार सेलिब्रिटी के रूप में मौजूद होंगे।

 
मिस्टर एण्ड मिस व किड्स फैशन शो कल

फैशन स्टार एवं एम.स्क्वायर प्रोडक्शन हाउस के साझे में कल 16 सितम्बर को मिस्टर एण्ड मिस व किड्स फैशन शो आयोजित किया जाएगा। जिसमें तीनों वर्गो में 80 प्रतिभागी अपनी प्रतिभा का परिचय देंगे। कल शाम 7 बजे सौ फीट रोड़ स्थित ओपेरा गार्डन में आयोजित होने वाले फैशन शो की मुख्य अतिथि ससुराल सिमर का सीरियल की मुख्य किरदार निभाने वाली सिमर उर्फ दीपिका कक्कड़, जगुआर फेम संगीत निर्देशक सुखी, स्प्लिटविला 7 मुक्ता चोपड़ा एवं नेरो जीन्स फेम ए.बी.राॅक स्टार सेलिब्रिटी के रूप में मौजूद होंगे।

आयोजक दामिनी शर्मा एवं आयुष गुप्ता ने बताया कि यह फैशन शो वेस्टर्न एवं इण्डो वेस्टर्न पर आधारित होगा। जिसमें युवक-युवतियां व बच्चें इन दोनों थीम पर अपनी प्रस्तुति दे कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। उन्होेंने बताया कि प्रतिभागी विभिन्न कठिन चरणों से गुजरने के बाद फाईनल 80 में जगह बना पायेंगे। आयोजन का मुख्य उद्देश्य शहर की प्रतिभा को बाहर निकाल कर राष्ट्रीय स्तर तक पंहुचाना है।

उन्होेंने बताया कि ठीक इसी प्रकार का फैशन शो गत वर्ष वयस्क एवं किड्स दो श्रेणी में ही था। उक्त फैशन शो की अपार सफलता के बाद मिले उत्साह के कारण इस बार इसे तीन वर्गो में आयोजित करने का निर्णय लिया है।

गुप्ता ने बताया कि गत वर्ष 400 उम्मीदवारों में से भी 80 प्रतिभागियों का चयन किया गया था। इन सभी उम्मीदवारों के लिये गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी वर्कशाॅप क्लास आयोजित की जाएगी ताकि उन्हें गहनता के साथ फैशन शो का प्रशिक्षण दिया जा सकें। इस वर्कशाॅप में प्रतिभागियों को स्टेज वाॅक, स्पीच, स्टेज एटिट्यूड, पर्सनलिटी डवलपमेन्ट स्कील्स, तथा बाॅडी लेंग्वेज की ट्रेनिंग दी जाएगी।

उन्होेंने बताया कि इस कार्यक्रम में मिस्टर एण्ड मिस वर्ग में 15 से 26 वर्ष तक तथा किड्स फैशन शो में 3 से 14 वर्ष तक के बालक-बालिकाएं प्रस्तुति देगी। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये रौनक जैन, रवि सेवक, रवि कटारा, कुणाल चैहान, सेहर पठान, तनवीर खान की टीम लगी हुई है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags