श्री हंसराज चौधरी यू.सी.सी.आई. के अध्यक्ष पद पर निर्वाचित
चुनाव के दौरान प्राप्त मतपत्रों की गणना के उपरान्त चुनाव अधिकारी श्री चांदमल कच्छावा ने अध्यक्ष पद हेतु चौधरी ऑफसेट प्राईवेट लिमिटेड के श्री हंसराज चौधरी के निर्वाचन की घोषणा की। मतगणना के उपरान्त वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर सुरजीत टिम्बर ट्रेडर्स के श्री आशीष सिंह छाबडा के निर्वाचन की घोषणा की। उपाध्यक्ष हेतु मैसर्स आर.के. फॉस्फेट के श्री रमेश सिंघवी के निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा की। कार्यकारिणी सदस्य हेतु बडे एवं मध्यम उपक्रम श्रेणी में जी.आर. इन्फ्राप्रोजेक्टस के श्री विनोद कुमार अग्रवाल, इन्द्रा आईवीएफ हॉस्पीटल्स के डॉ. अजय मुर्डिया, मेवाड़ पॉलिटेक्स के श्री संदीप बापना, मुमल मार्बल के श्री सिद्धार्थ सिंघवी, नाहर कलर एवं कोटिंग के श्री मानिक नाहर तथा राजस्थान बेराईट्स के श्री अभिषेक सिंघवी के निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा की।
उदयपुर चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री की वार्षिक साधारण सभा की बैठक यूसीसीआई भवन के पी.पी. सिंघल ऑडिटोरियम में प्रातः 10 बजे आयोजित की गई। इस अवसर पर श्री हंसराज चौधरी आगामी सत्र 2017-2018 के लिए यूसीसीआई के अध्यक्ष चुने गए।
सभा के आरम्भ में अध्यक्ष श्री वी.पी. राठी ने वर्ष 2016-2017 की यूसीसीआई की उपलब्धियों में वर्ष के दौरान आयोजित विभिन्न गतिविधियों का उल्लेख किया। गत वर्ष के दौरान आयोजित गतिविधियोें में यूसीसीआई के स्थापना दिवस के अवसर पर दिनांक 12 फरवरी, 2017 को “यूसीसीआई एक्सीलेन्स अवार्ड 2017“ समारोह का वृहद स्तर पर आयोजन किया गया जिसमें बजाज ग्रुप के प्रमुख श्री शिशिर बजाज ने मुख्य अतिथि के रूप में यूसीसीआई सदस्यों को सम्बोधित किया। एमएसएमई मंत्रालय, नई दिल्ली के सहयोग से “जेड सर्टीफिकेशन“ योजना के प्रचार-प्रसार हेतु उदयपुर सम्भाग में दस जागरूकता कार्यक्रमों का यूसीसीआई द्वारा आयोजन किया गया । इसके अलावा इंजिनियरिंग सेक्टर केे लघु एवं मध्यम उपक्रमों हेतु भारत सरकार की “लीन मैन्युफैक्चरिंग कम्पीटेटिवनेस स्कीम“ के तहत “यूसीसीआई लीन ग्रुप-1“ नाम से क्लस्टर बनाकर लाभान्वित किया जाना प्रमुख रूप से उल्लेखनीय है।
मानद महासचिव श्री जतिन नागौरी ने गत वर्ष दिनांक 13 जून 2016 को आयोजित वार्षिक साधारण सभा की बैठक के मिनिट्स सदन के समक्ष रखे जिनका सदन द्वारा अनुमोदन किया गया। यू.सी.सी.आई. के मानद कोषाध्यक्ष श्री अंशुल मोगरा ने वित्तीय वर्ष 2016-2017 का वार्षिक ऑडिटेड लेखा-जोखा प्रस्तुत किया जिसकी वार्षिक साधारण सभा ने पुष्टि की। उसके बाद कोषाध्यक्ष श्री अंशुल मोगरा ने वर्ष 2017-2018 का बजट प्रस्तुत किया जिसका वार्षिक साधारण सभा द्वारा अनुमोदन किया गया।
वार्षिक साधारण सभा उपरान्त वर्ष 2017-2018 के लिए कार्यकारिणी समिति के गठन हेतु चुनाव अधिकारी श्री चांदमल कच्छावा ने चुनाव प्रक्रिया का संचालन किया। चुनाव के दौरान प्राप्त मतपत्रों की गणना के उपरान्त चुनाव अधिकारी श्री चांदमल कच्छावा ने अध्यक्ष पद हेतु चौधरी ऑफसेट प्राईवेट लिमिटेड के श्री हंसराज चौधरी के निर्वाचन की घोषणा की। मतगणना के उपरान्त वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर सुरजीत टिम्बर ट्रेडर्स के श्री आशीष सिंह छाबडा के निर्वाचन की घोषणा की। उपाध्यक्ष हेतु मैसर्स आर.के. फॉस्फेट के श्री रमेश सिंघवी के निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा की। कार्यकारिणी सदस्य हेतु बडे एवं मध्यम उपक्रम श्रेणी में जी.आर. इन्फ्राप्रोजेक्टस के श्री विनोद कुमार अग्रवाल, इन्द्रा आईवीएफ हॉस्पीटल्स के डॉ. अजय मुर्डिया, मेवाड़ पॉलिटेक्स के श्री संदीप बापना, मुमल मार्बल के श्री सिद्धार्थ सिंघवी, नाहर कलर एवं कोटिंग के श्री मानिक नाहर तथा राजस्थान बेराईट्स के श्री अभिषेक सिंघवी के निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा की।
श्री कच्छावा ने लघु एवं माइक्रो उपक्रम श्रेणी से हाईवे टायर रिट्रेड के श्री नरेन्द्र मारू, कुन्दन इलेक्ट्रीकल कम्पोनेन्ट के श्री नरेन्द्र जैन, मंगलमूर्ति मिनरल इण्डस्ट्री के डॉ. विवेक वशिष्ठ, नेशनल प्रिन्टर्स के श्री यशवंत मण्डावरा, ऑरेकल केमिकल्स के श्री अरविन्द मेहता, सनशाईन मार्बल्स की श्रीमति हसीना चक्कीवाला, सिसोदिया मैन्योर मिल्स के श्री जी.एस. सिसोदिया, तलेसरा मार्बल्स के श्री दिलीप तलेसरा तथा टाईलो से श्री चेतन चौधरी के निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा की।
ele
ट्रेडर्स (व्यापारी) वर्ग में शिल्पा ट्रेड लिंक प्रा. लि. के श्री अंशुल मोगरा, माहेश्वरी आर. मार्केटिंग के श्री राकेश माहेश्वरी तथा जय एन्टरप्राईजेज के श्री मनमोहनराज सिंघवी का निर्विरोध निर्वाचन हुआ। चुनाव के दौरान प्राप्त मतपत्रों की गणना के उपरान्त चुनाव अधिकारी ने प्रोफेशनल्स तथा शैक्षणिक संस्थान वर्ग में एन.के. सिंघवी एण्ड कम्पनी के श्री निर्मल कुमार सिंघवी तथा हिंगड एण्ड एसोसिएट्स के श्री प्रतीक हिंगड के निर्वाचन की घोषणा की।
मेम्बर बॉडिज एवं एसोसिएशन वर्ग में इण्डियन सोपस्टोन प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन के श्री केजार अली तथा मार्बल गैंगसा एसोसिएशन राजसमन्द के श्री रवि शर्मा निर्विरोध निर्वाचित हुए। भूतपूर्व अध्यक्ष श्रेणी से हारमनी प्लास्टिक्स के श्री बी.एच. बापना तथा हाई लैण्ड टिम्बर्स के श्री रमेश चौधरी के निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा की। उपरोक्त निर्वाचित सदस्यों के अतिरिक्त श्री वी.पी. राठी निवर्तमान अध्यक्ष की हैसियत से वर्ष 2017-18 के लिए कार्यकारिणी के सदस्य रहेंगे।
निर्वाचित अध्यक्ष श्री हंसराज चौधरी ने वर्ष 2017-2018 में उदयपुर संभाग के उद्यमियों एवं व्यवसायियों की विभिन्न कठिनाईयों को दूर करने का संकल्प प्रकट करते हुए कहा कि सदस्यों की औद्योगिक व व्यावसायिक समस्याओं के निराकरण इस वर्ष भी उनकी प्रथमिकता रहेगी। नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री हंसराज चौधरी ने कहा कि यूसीसीआई के माध्यम से हम विभिन्न सरकारी विभागों के साथ सामन्जस्य बनाये हुए है एवं आगे भी हमारा यह प्रयास रहेगा कि सदस्यों की समस्याओं के निराकरण हेतु हम विभिन्न सरकारी विभागों में यूसीसीआई का प्रभाव बनाने एवं प्रतिनिधित्व कायम करने हेतु प्रयास करेंगे।
इसके साथ ही इस वर्ष की भावी कार्य योजना का एजेण्डा हेतु श्री हंसराज चौधरी ने सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत किया। यूसीसीआई को सीआईआई एवं फिक्की के स्तर तक ले जाने, सदस्यों की समस्याओं का निराकरण करने हेतु ऑन-लाईन सिंगल विंडो एप, उदयपुर सम्भाग के औद्योगिक विकास के लिये कॉर्पोरेट सदस्यों का विशेष सहयोग एवं मार्गदर्शन प्राप्त करना तथा युवा उद्यमियों को मार्गदर्शन प्रदान करने हेतु हेल्प डेस्क की स्थापना आदि गतिविधियां उनकी इस वर्ष की कार्ययोजना का हिस्सा रहेंगे। निवर्तमान अध्यक्ष श्री वी.पी. राठी को अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने पर श्री हंसराज चौधरी को तथा अन्य पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी के नवनिर्वाचित सदस्यों को शुभकामनाएँ दी। यूसीसीआई के संरक्षक श्री अरविन्द सिंघल ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री हंसराज चौधरी को समस्त यूसीसीआई सदस्यों की ओर से उद्योग एवं व्यवसाय की समस्याओं के निराकरण हेतु एक टीम की भांति साझा प्रयास करने का सुझाव दिया।
नवनिर्वाचित वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री आषीश छाबडा ने कार्यक्रम के अन्त में चुनाव अधिकारी श्री चांदमल कच्छावा एवं उनकी टीम द्वारा चुनाव का सफलता पूर्वक संचालन करने हेतु एवं यूसीसीआई के संरक्षक श्री अरविन्द सिंघल, यूसीसीआई के सभी पूर्वाध्यक्षों एवं सभी गणमान्य सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal