मिस्टर एण्ड मिस मेवाड़ प्रतियोगिता 21 को
रोटरी क्लब पन्ना एवं क्रिएशन के संयुक्त तत्वावधान में मेवाड़ क्षेत्र में लिंगानुपात बराबर करने के उद्देश्य से ग्रामीण युवतियों के फशन शो के साथ युवक-युवतियों के लिए आगामी 21 मई को मिस्टर एण्ड मिस मेवाड़ प्रतियोगिता-2017 का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए प्रथम चरण का ऑडिशन 30 अप्रेल को हाथीपोल स्थित अरवाना मॉल में आयोजित होगा।
रोटरी क्लब पन्ना एवं क्रिएशन के संयुक्त तत्वावधान में मेवाड़ क्षेत्र में लिंगानुपात बराबर करने के उद्देश्य से ग्रामीण युवतियों के फशन शो के साथ युवक-युवतियों के लिए आगामी 21 मई को मिस्टर एण्ड मिस मेवाड़ प्रतियोगिता-2017 का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए प्रथम चरण का ऑडिशन 30 अप्रेल को हाथीपोल स्थित अरवाना मॉल में आयोजित होगा।
क्लब की जीएसआर मधु सरीन ने बताया कि विश्व में रोटरी की पहिचान जनहित मे किये जाने वाले सेवा कार्येा से होती रही है। क्लब इस उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए आगामी 21 मई को सौ फीट रोड़ स्थित ओकेजऩ गार्डन में आयोजित होने वाले मिस्टर एण्ड मिस मेवाड़ प्रतियोगिता 2017 में ये ग्रामीण अपनी अपनी प्रस्तुति देगी।
उन्होंने बताया कि वहां पर बेटी बचाओं,बेटी पढ़ाओं व बेटी बढ़ाओं का संदेश देते हुए पोस्टर लगाने के साथ-साथ अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किये जाऐंगे। क्लब के सामाजिक उद्देश्य के कारण आयेाजन में जज के रूप में दिल्ली-मुबंई से आने वाली सेलिब्रिटी भी नि:शुल्क भाग लेगी। क्लब अध्यक्ष भानूप्रतापसिंह ने बताया कि इस आयोजन में पूरे मेवाड़ क्षेत्र के 16 वर्ष से लेकर 30 वर्ष तक के युवक-युवयितां भाग ले सकेंगें। प्रतियोगिता तीन चरणों क्वार्टरफाईनल, सेमी फाईनल एवं फाईनल के रूप में आयोजित होगी। प्रतियोगिता विजेता को सीधे टीवी या फिल्मों में प्रवेश मिल सकेगा।
इस अवसर पर क्रिएशन के राजेश शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता के प्रतिभागी मॉडलिंग,टेलीवुड, बॉलीवुड एवं फैशन की दुनिया में अपना भाग्य आजमानें केलिए कार्यशाला आयेाजित की जाएगी। इस अवसर पर क्रिएशन द्वारा विशेष डांस की प्रस्तुति दी जाएगी। आयोजन में प्रवेश पास के जरिये ही होगा। आयोजन में एक हजार से बारह सौ लोगों के प्रवेश की संभावना है। प्रतियोगिता में भाग लेने से पूर्व युवाओं को ऑडिशन के कड़े चरणों से गुजरना होगा।
कार्यक्रम समन्वयक तारिका भानुप्रतापसिंह ने बताया कि प्रतियोगिता का फाईनल सौ फीट रोड़ स्थित ओकेजऩ गार्डन में आयोजित होगा। इच्छुक युवक-युवतियां पंजीकरण फार्म कमल डिजी स्टुडियों सरदारपुरा एवं क्रिएशन भूपालपुरा से प्राप्त कर सकते है। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व क्लब द्वारा शहरवासियों के लिए मनोरंजन एवं सामाजिक सरोकार रखते हुए अनेक कार्यक्रम आयोजित किये गये। आयोजन से संबधित किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए 9587771777 व 9828338838 पर सम्पर्क कर सकते है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal