इंडियन ओवरसीज बैंक की एमएसएमई कस्टमर मीट सम्पन्न


इंडियन ओवरसीज बैंक की एमएसएमई कस्टमर मीट सम्पन्न

इंडियन ओवरसीज बैंक ने कल सूक्ष्म लघु एंव मध्यम इकाई का ग्राहक सम्मेलन आर्चीज होटल में आयोजित किया गया। सम्मेलन के मुख्य अतिथि जयपुर के मुख्य

 

इंडियन ओवरसीज बैंक की एमएसएमई कस्टमर मीट सम्पन्न

इंडियन ओवरसीज बैंक ने कल सूक्ष्म लघु एंव मध्यम इकाई का ग्राहक सम्मेलन आर्चीज होटल में आयोजित किया गया। सम्मेलन के मुख्य अतिथि जयपुर के मुख्य क्षेत्रीय प्रबन्धक पवन कुमार गर्ग थे।

सम्मेलन को संबोधित करते हुए गर्ग ने कहा कि बैंक के ग्राहकों को विदेशी मुद्रा के स्थानान्तरण में आ रही परेशानी को दूर करने के लिए बैंक की राज्य की दूसरी फोरेक्स शाखा अप्रेल माह में उदयपुर में खोली जाएगी। बैंक का उदयपुर में मुख्य फोकस सूक्ष्म एंव लघु उद्योगों पर है।

गर्ग ने बताया कि बैंक ने अलग से केन्द्रीय कार्यालय में एसएमई विभाग खोल रखा है वह स्थानीय शाखा में इसी सेगमेन्ट में एक अलग पॉलिसी भी बनी हुई है।

इससे पूर्व बैंक के स्थानीय वरिष्ठ शाखा प्रबन्धक आर.पी.सेतिया ने बताया कि बैंक मार्बल सहित खनन इकाईयों को ऋण उपलब्ध कराने में काफी अग्रणी है। एसएमई सेगमेन्ट में ग्रोथ की काफी संभावनाए है। बैंक की ओर से इस एसएमई और माइक्रो यूनिट पर सबसे कम ब्याज दर पर ऋण 1 करोड़ तक के ऋण बिना किसी सिक्योरिटी व गारन्टर के दिये जा रहे है। बैंक ने नये ग्राहकों के लिए एक योजना शुरू की है जिसमें ऋण के एवज में ली जाने वाली गारन्टी फीस अब बैंक द्वारा वहन की जाएगी।

उन्होनें बताया कि नये वित्तिय वर्ष से मार्बल प्रेसेसिंग यूनिट्स व माईनिंग ग्राहकों के लिए नई योजना प्रारम्भ की जा रही है। जिसमें ब्याज दर एंव मार्जिन में छूट प्रदान की जाएगी।

सम्मेलन में वरिठ चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट निर्मल सिंघवी,बजाज कॉर्प लि. के अध्यक्ष (वित्त)वी. सी. नागौरी सहित अनेक ग्राहकों ने बैंकिंग समस्याओं से गर्ग को अवगत कराया। प्रारम्भ में नागौरी ने गर्ग को बुके भेंट कर स्वागत किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags