मुकेश माधवानी बनें पीएचडी चेम्बर के कोर्डिनेटर

मुकेश माधवानी बनें पीएचडी चेम्बर के कोर्डिनेटर
 

राजस्थान के अध्यक्ष दिग्विजय ढाबरिया ने मनोनीत किया है
 
मुकेश माधवानी बनें पीएचडी चेम्बर के कोर्डिनेटर
मुकेश माधवानी पिछले लम्बे अर्से से लाईन प्रोड्यूसर के साथ.साथ होटल,केटरिंग ,इवेन्ट कारोबार एवं सामाजिक क्षेत्रों से जुड़े रह कर शहर में फिल्म सिटी  की स्थापना के लिये भी प्रयासरत है।
 

उदयपुर। देश में उद्योगों और सरकार के बीच एक सेतु के रूप में कार्य करने के लिये 1905 में स्थापित पीएचडी चेम्बर अपेक्स बॉडी के उदयपुर के कोर्डिनेटर के रूप में मुकेश माधवानी (सीईओए एम स्क्वायर प्रोडक्शन एवं इवेंट) को पीएचडी चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री यपीएचडीसीसीआईद्धए राजस्थान के अध्यक्ष दिग्विजय ढाबरिया ने मनोनीत किया है।

ढाबरिया ने बताया कि अपनी स्थापना से ही चेम्बर देश के उद्योगों और सामाजिक विकास के लिए विभिन्न स्तर पर कार्य कर रहा है। चैम्बर उद्योगों और सरकार  के बीच एक सेतु के रूप में कार्य करता है जिसके लिए समय समय पर चेम्बर को सरकार द्वारा प्रशंषित और सम्मानित भी किया जाता है।

उन्होंने बताया कि देश में सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योगों के विकास में चैम्बर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। अंतराष्ट्रीय स्तर पर भी चैम्बर उद्योगों को पहचान दिलाने में सफल रहा है। चैम्बर अपने क्षेत्रीय कार्यालयों के द्वारा राज्य सरकार के साथ भी मिलकर शिक्षा, टूरिज्म, स्किल डेवलपमेंट, इंफ्रास्ट्रक्चर, ऊर्जा, उद्योगों  को बढ़ावा देता है तथा इनके विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

मुकेश माधवानी पिछले लम्बे अर्से से लाईन प्रोड्यूसर के साथ.साथ होटल,केटरिंग ,इवेन्ट कारोबार एवं सामाजिक क्षेत्रों से जुड़े रह कर शहर में फिल्म सिटी  की स्थापना के लिये भी प्रयासरत है।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal