मुखर्जी चौक सब्जी मंडी होगी व्यवस्थित, अंबापोल में बनेगा पार्किंग स्थल
उदयपुर 17 दिसंबर 2025। शहर विधायक ताराचंद जैन, नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना एवं जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल द्वारा बुधवार को शहर के मुखर्जी चौक स्थित सब्जी मंडी का निरीक्षण कर उसे जल्द ही व्यवस्थित करने के साथ ही वहां पर सुचारू पार्किंग स्थल विकसित करने का निर्णय लिया है।
नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना ने बताया कि मंगलवार को शहर विधायक ताराचंद जैन, जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल, भामाशाह मार्केट व्यापारी संघ अध्यक्ष कांतिलाल जैन , सी ओ सूर्यवीर सिंह, निगम पुलिस निरीक्षक मांगीलाल डांगी, राजस्व अधिकारी नीतीश भटनागर, अधिशाषी अभियंता अखिल गोयल, रितेश पाटीदार, स्वास्थ्य अधिकारी सत्यनारायण शर्मा स्वास्थ्य निरीक्षक नरेंद्र श्रीमाली, सहायक अभियंता सुनील प्रजापत आदि के साथ मुखर्जी चौक सब्जी मंडी का निरीक्षण किया गया।
वर्तमान में मंडी के कई व्यापारी बाहर चौक में बैठकर व्यापार कर रहे हैं जिससे आमजन के साथ-साथ सब्जी लेने आने वालों को कई तरह की समस्या हो रही है। उनको वहां व्यवस्थित पार्किंग हेतु स्थान उपलब्ध नहीं होता है, इधर उधर वाहन खड़ा करने पर आपसी विवाद होता है, इन्हीं समस्याओं के निराकरण को लेकर बुधवार को शहर विधायक, निगम प्रशासन एवं पुलिस प्रशाशन द्वारा सामूहिक निरीक्षण कर वहां आवश्यक करवाई आरंभ करने को लेकर निर्णय लिया।
पूर्व में भी निरीक्षण कर शुरू किए थे आवश्यक विकास कार्य
निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना ने बताया कि कुछ समय पूर्व भी उनके द्वारा मंडी का निरीक्षण कर मंडी को व्यवस्थित करने हेतु आवश्यक विकास कार्य शुरू किए गए थे। बुधवार को किए गए निरीक्षण में सभी विकास कार्यों की वर्तमान स्थिति से अवगत होते हुए संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द कार्य संपूर्ण करने के निर्देश दिए है। कार्यों में निर्माण संबंधित कार्य, विद्युत कार्य, मूत्रालय, साफ सफाई आदि कार्य प्रमुखता से संपन्न किए जा रहे हैं। इन कार्यों के बाद मंडी के बाहर बैठे सभी अनुज्ञधारी व्यापारियों को मंडी में शिफ्ट करने का कार्य किया जाएगा।
20 वाहनों हेतु बनेगा पार्किंग स्थल
निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना ने बताया कि मुखर्जी चौक में 30 चार पहिया वाहनों हेतु एवं लगभग 50 दो पहिया वाहनों हेतु पार्किंग स्थल विकसित किया जाएगा जिससे इस क्षेत्र में आने वाले ग्राहकों को सुगम पार्किंग व्यवस्था उपलब्ध हो सके।
पुलिस चौकी हेतु विधायक मद से बनेंगे कमरे
प्रशासन द्वारा मुखर्जी चौक के किए निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने चौक मध्य स्थित पार्क में संचालित पुलिस चौकी जोकि वर्तमान में टेंट में संचालित की जा रही है उस हेतु व्यवस्थित कमरे बनवाने की मांग रखी, जिस पर शहर विधायक ताराचंद जैन ने अपने विधायक मद से नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना को दो कमरे बनवाने की अनुशंसा की।
पुलिस को उपलब्ध होगी दो क्रेन
निरीक्षण के दौरान शहर में यातायात व्यवस्था सुचारू रखने हेतु भी चर्चा की गई। इस दौरान सी ओ सूर्यवीर सिंह ने अवगत करवाया कि वाहन चालकों द्वारा अपने वाहन नो पार्किंग क्षेत्र में खड़े कर दिए जाते हैं लेकिन पुलिस दल के पास उचित संसाधन नहीं होने के कारण भारी समस्या हो रही है। जिस पर शहर विधायक ताराचंद जैन नगर निगम के माध्यम से दो ओटी क्रेन पुलिस व्यवस्था हेतु उपलब्ध करवाने की अनुमति दी है।
अम्बापोल पंप हाउस परिसर में बनेगा पार्किंग स्थल
मुखर्जी चौक सब्जी मंडी निरीक्षण के पश्चात शहर विधायक ताराचंद जैन एवं निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना अंबापोल स्थित पंप हाउस पहुंचे। वहां पर लगभग 70 चार पहिया वाहन हेतु पार्किंग स्थल बनवाने को लेकर विचार विमर्श किया। विधायक जैन ने आसपास की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए इस स्थान पर पार्किंग स्थल की आवश्यकता बताई। इस दौरान स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता रणजीत सिंह दिगपाल, मदन दवे, शंकर कसारा आदि ने भी पार्किंग को लेकर प्रतिदिन होने वाली समस्याओं से अवगत करवाया। आयुक्त ने सभी को जल्द ही सकारात्मक कार्यवाही आरम्भ करने को लेकर आश्वस्त किया है।
#Udaipur #MukherjeeChowk #SabziMandi #Ambapol #UdaipurNews #RajasthanNews #UdaipurMunicipalCorporation #TrafficManagement #SmartUdaipur #LocalGovernance
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
