मल्टीस्पेशियलिटी चिकित्सा शिविर में 197 रोगियों का हुआ निःशुल्क ईलाज


मल्टीस्पेशियलिटी चिकित्सा शिविर में 197 रोगियों का हुआ निःशुल्क ईलाज

लायन्स क्लब महाराणा एवं राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद के संयुक्त तत्वावधान में आज निकटवर्ती गांव कोल्यारी के मोहन आश्रम मे स्व.आत्माराम की स्मृति में निःशुल्क मल्टीस्पेशियलिटी चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। जिसमें गांव के विभिन्न रोगों के 197 मरीजों का ईलाज कर निःशुल्क दवाईयां वितरीत की गई।

 
मल्टीस्पेशियलिटी चिकित्सा शिविर में 197 रोगियों का हुआ निःशुल्क ईलाज

लायन्स क्लब महाराणा एवं राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद के संयुक्त तत्वावधान में आज निकटवर्ती गांव कोल्यारी के मोहन आश्रम मे स्व.आत्माराम की स्मृति में निःशुल्क मल्टीस्पेशियलिटी चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। जिसमें गांव के विभिन्न रोगों के 197 मरीजों का ईलाज कर निःशुल्क दवाईयां वितरीत की गई।

क्लब अध्यक्ष लायन सी.एस.राठौड़ ने बताया कि शिविर में गांव के मरीजों के लिये नेत्र, दंत, अस्थि, स्त्री एवं सामान्य रोग के चिकित्सकों ने ईलाज किया। उन्होेंने पाया कि यहाँ पर समय-समय पर इस प्रकार के और शिविर के आयोजन की आवश्यकता है।

राजेश शर्मा ने बताया कि कि शिविर में अस्थि रोग विशेषज्ञ डाॅ. सी.के.आमेटा, शिशु रोग विशेषज्ञ डाॅ. राजेश मलिक, फिजिशियन डाॅ. रवि एवं डाॅ. प्रतीक, स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅ. कोमल ईनानी, दंत रोग विशेषज्ञ डाॅ. राहुल आमेटा, नेत्र रोग विशेषज्ञ डाॅ. कैलाश ने गांव के 197 रोगियों का ईलाज किया। क्लब एवं परिषद की ओर से रोगियों को निःशुल्क दवाईयां प्रदान की गई।

क्लब की ओर से सी.एस.राठौड़, राजेश शर्मा, अशोक जैन, अशोक माण्डावत, नगर समिति महामंत्री संजय कोठारी के अतिरिक्त परिषद के राजाराम, राधिका लड्ढा, सुन्दर कटारिया, मनीष गुप्ता, नरेन्द्र सोनी ने सेवायें दी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags