मल्टी स्पेशियलिटी नि:शुल्क चिकित्सा शिविर कल
श्री वद्र्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ,बालाजी हॉस्पीटल एंव श्री मेवाड़ महिला मण्डल(चन्दनबाला महिला मण्डल) मुबंई के साझे मेें रविवार 21 सितम्बर को पंचायती नोहरे में प्रात: 9 से दोपहर 2 बजे तक मल्टी स्पेशियलिटी चिकित्सा शिविर आयोजित किया जाएगा।
श्री वद्र्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ,बालाजी हॉस्पीटल एंव श्री मेवाड़ महिला मण्डल(चन्दनबाला महिला मण्डल) मुबंई के साझे मेें रविवार 21 सितम्बर को पंचायती नोहरे में प्रात: 9 से दोपहर 2 बजे तक मल्टी स्पेशियलिटी चिकित्सा शिविर आयोजित किया जाएगा।
संघ के अध्यक्ष वीरेन्द्र डांगी ने बताया कि शिविर में ह्दय रोग, डायबिटीज, ब्लडप्रेशर, लगाातर बुखार आना, कमजोरी एंव घुटनों का दर्द, दमा,एलर्जी नाक,कान एंव गला, एसिडीटी, कब्ज,अपच, मल में खून आना, पित्त की थैली में पथरी, हर्निया, पेट, आंत, लीवर रोग, स्त्रीरोग संबंधित रोग हार्मोन संबंधी रोग के बारें में ईलाज कर उचित परामर्श दिया जाएगा।
संघ के महामंत्री हिम्मतसिंह बड़ाला ने बताया कि शिविर में रोगियों की हड्डियों में कैल्शियम की बीएमडी जांच, ब्लड प्रेशर एवं मधुमेह की नि:शुल्क जांच की जाएगी। शिविर में डॉ. अनिल वाजपेयी, डॉ. छगन डंागी, डॉ. बलदीप दारा, डॉ. नवीन गोयल, डॉ. शिल्पा गोयल सेवायें देंगे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal