लायन्स क्लब उदयपुर व पीएमसीएच का मल्टी स्पेशियलिटी चिकित्सा शिविर सम्पन्न


लायन्स क्लब उदयपुर व पीएमसीएच का मल्टी स्पेशियलिटी चिकित्सा शिविर सम्पन्न

नेत्र रोगी हो या अस्थि रोगी, जलजनित बीमारियों से परेशान रोगी हो या सिरदर्द रोगी हो। अनेक प्रकार की बीमारियों से ग्रसित रोगियों ने आज लायन्स क्लब उदयपुर व पेसिफिक मेडीकल कॉलेज एवं हॉस्पीटल के साझे में सुरजपोल स्थित रामचन्द्र चम्पालाल धर्म

 
लायन्स क्लब उदयपुर व पीएमसीएच का मल्टी स्पेशियलिटी चिकित्सा शिविर सम्पन्न

नेत्र रोगी हो या अस्थि रोगी, जलजनित बीमारियों से परेशान रोगी हो या सिरदर्द रोगी हो। अनेक प्रकार की बीमारियों से ग्रसित रोगियों ने आज लायन्स क्लब उदयपुर व पेसिफिक मेडीकल कॉलेज एवं हॉस्पीटल के साझे में सुरजपोल स्थित रामचन्द्र चम्पालाल धर्मशाला में आयोजित निशुल्क मल्टीस्पेशियलिटी चिकित्सा जांच एवं परामर्श शिविर में 247 रोगियों ने अपने रोगों की जांच करा कर उचित परामर्श पाया।

क्लब अध्यक्ष पूनम लाडिया ने बताया कि शिविर में संबंधित रोगों के चिकित्सकों ने जरूरतमंद रोगियों को पेसिफिक मेडीकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल में भर्ती कराया। शिविर में आये जरूरतमंद रोगियों की निःशुल्क जांचे कर दवाईयां उपलब्ध करायी गई। शिविर में फिजियोथैरेपी चिकित्सक ने भी अपनी सेवाए देकर अस्थि रोगियो को थैरेपी की विधियां बतायी। शिविर कॉर्डिनेटर डॉ.एस.एस.गुप्ता ने बताया कि शिविर प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक आयोजित किया गया। शिविर के दौरान 75 मरीजों के ब्लड शुगर की जांच, 60 की हीमोंग्लोबिन, 42 मरीजों की दन्त चिकित्सा एवं 15 से ज्यादा कि ईसीजी की गई। जिसमें फिजिशियन डॉ.बी.एस.बम्ब, डॉ.वाई.के.बोल्या, डॉ.जगदीश विश्नोई, ह्दय रोग विशेषज्ञ डॉ.जे.सी.शर्मा सर्जन डॉ.के.सी.व्यास, न्यूरोलॉजिस्ट डॉ.अतुलाभ वाजपेयी, डॉ.पंकज गांधी, न्यूरोसर्जन डॉ.नरेन्द्र मल, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ.सालेह मोहम्मद कागजी, डॉ.अनुरोध शाडिल्य, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.राजरानी शर्मा, किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ बंकुल गुप्ता, यूरोलॉजिस्ट डॉ.हनुवन्त सिंह राठौड, नाक-कान-गला रोग विशेषज्ञ डॉ. पी. सी. जैन, कम्युनिटी मेडीसन विभाग के डॉ.दिनेश भटनागर,डॉ.एस.सी.काबरा, डॉ.एस.सी.वशिष्ठ, डॉ.के. आर. सोलंकी, डॉ.नेहा भटनागर, आई.वी.एफ. विशेषज्ञ डॉ.मनीषा वाजपेयी, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ.सुधीर तोमर, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.आलोक व्यास (पीआईएमएस), गेस्ट्रोलॉजिस्ट डॉ.संजय जैन, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ रवि भाटिया, दन्त रोग विशेषज्ञ डॉ.नीलेश भानावत, फिजियोथैरेपिस्ट डॉ.रचना सिंघवी ने अपनी सेवायें दी।

शिविर में क्लब की ओर से सचिव एस.एल.काबरा, पूर्व प्रान्तपाल वी.के.लाडिया,चंचल कुमार गोयल,डॉ. रोशनलाल जोधावत किशोर कोठारी,निवर्तमान अध्यक्ष किरण जैन, रोशनलाल जैन, श्रीमती प्रेमा मेहता,एस.एस.माण्डावत,किशन मेहता, सहित अनेक सदस्य मौजूद थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags