पैसिफिक हॉस्पिटल में मुमताज को मिला जीवनदान


पैसिफिक हॉस्पिटल में मुमताज को मिला जीवनदान

मुमताज टूबरकुलर मेनिजाइटिस और पल्मोनरी ट्ययूबरकुलोसिस (टी.बी.) बीमारी के साथ मस्तिष्क में मल्टिपल इन्फाक्ट की समस्या भी थी। उसे यहां चिकित्सालय में एक महीने से ज्यादा समय तक आईसीयू में वेंटीलेटर पर रखा गया। डॉक्टर एवं नर्सिंग सदस्यों की दिन रात की मेहनत रंग लाई और मुमताज की स्थिति में सुधार हुआ। अब मुमताज पूरी तरह स्वस्थ है और उसका शरीर पूर्णतया काम कर रहा है। डॉ. कमलेश ने बताया की इस तरह की बीमारी मे मरीज के बचने की संभावना एक प्रतिशत ही होती है पर उन्होंने और उनकी टीम ने मिलकर ये चमत्कार कर दिखाया तथा मरीज को जीवनदान दिया।

 
पैसिफिक हॉस्पिटल में मुमताज को मिला जीवनदान

पेसिफिक इंस्टीट्ययूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (पीआईएमएस) हॉस्पिटल, उमरड़ा  में चिकित्सकों ने एक महिला को जीवनदान दिया है। पीआईएमएस के चेयमेन आशीष अग्रवाल ने बताया कि मुमताज (30) को जब हॉस्पिटल में लाया गया तब वह गंभीर अवस्था में थी। वह पूरी तरह से बेहोशी की हालत में थी और उसे फेफड़े की समस्या थी। इस पर मुमताज को तुरंत आईसीयू वार्ड मे भर्ती किया गया।

जांच में मुमताज टूबरकुलर मेनिजाइटिस और पल्मोनरी ट्ययूबरकुलोसिस (टी.बी.) बीमारी के साथ मस्तिष्क में मल्टिपल इन्फाक्ट की समस्या भी थी। उसे यहां चिकित्सालय में एक महीने से ज्यादा समय तक आईसीयू में वेंटीलेटर पर रखा गया। डॉक्टर एवं नर्सिंग सदस्यों की दिन रात  की मेहनत रंग लाई और मुमताज की स्थिति में सुधार हुआ। अब मुमताज पूरी तरह स्वस्थ है और उसका शरीर पूर्णतया काम कर रहा है। डॉ. कमलेश ने बताया की इस तरह की बीमारी मे मरीज के बचने की संभावना एक प्रतिशत ही होती है पर उन्होंने और उनकी टीम ने मिलकर ये चमत्कार कर दिखाया तथा मरीज को जीवनदान दिया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags