नगर निगम द्वारा पट्टे वितरित
नगर निगम की ओर से आज शहर कोट बाहर के स्टेट ग्रान्ट एक्ट के तहत पट्टे वितरित किये गये, इस दौरान कुल 83 पट्टे महापौर रजनी डांगी और समाज
नगर निगम की ओर से आज शहर कोट बाहर के स्टेट ग्रान्ट एक्ट के तहत पट्टे वितरित किये गये, इस दौरान कुल 83 पट्टे महापौर रजनी डांगी और समाजसेवी चन्दर सिंह कोठारी ने वितरित किए। वितरित किये गये पट्टो मे 38 पट्टे शहर कोट अन्दर एवं 45 पट्टे शहर कोट बाहर के स्टेट ग्रान्ट एक्ट के तहत बांटे गये।
कार्यक्रम के दौरान शहर कोट अन्दर के धानमण्डी मेहतों का वाडा, रावजी का हाटा, खांजीपीर हरिजन बस्ती, किशनपोल, वारियों की घाटी, दक्षिणी किशनपोल, हाथीपोल अन्दर, कान्जी का हाटा, जनता मार्ग सूरजपोल, छोटी ब्रहम्पुरी, खटीकवाडा जनता मार्ग, गुलाबबाग रोड, कालाजी गोराजी, सोना सेहरी, कहार भोईवाडा, रामद्वारा चैक, देहलीगेट, कुमावतपुरा सूरजपोल, मालदास स्ट्रीट, बापना स्ट्रीट, भोपालवाडी, छबीला भेरू सिंधी बाजार एवं शहर कोट बाहर के आयड, गोवर्धन विलास, सुभाषनगर, सवीना एवं खारोल कालोनी के परिवारों को पट्टे वितरित किये गये।
नगर निगम सभागार में आयोजित पट्टा वितरण कार्यक्रम में महापौर डांगी ने कहा कि ये पट्टे उन परिवारों को दिये जा रहे जो अपने पुश्तैनी मकानों में बरसों से रह रहे थे, लेकिन उनके पास ऐसा कोई दस्तावेज नहीं था, जो अपना मकान होते हुए भी मालिकाना हक साबित नहीं कर पा रहे थे। चाह कर भी ये लोग अपनी आवश्यकतानुसार मकानों का पुनर्निर्माण या विस्तार भी नहीं करवा सक रहे थे, लेकिन अब इन्हें मकान का मालिकाना हक मिल गया है।
कार्यक्रम के दौरान डांगी ने कहा कि अब तक ऐसे हजारों लोग लाभान्वित हो चुके है। शहर के अन्दरूनी व बाहरी भागों तथा कच्ची बस्तियों में निगम के दवारा अनेक योजनाए चलाई जा रही है, जिन लोगों ने आवेदन दिये है और पट्टे अब तक नहीं मिले है, उसकी वजह दस्तावेजों की अपूर्णता हो सकती है। अतः दस्तावेजों की पूर्ति करे ताकि, उन्हें भी जल्दी से जल्दी पट्टे दिये जा सके। निर्धारित नियमों की पूर्ति करने वाले सभी लोगो को जल्द ही पट्टे मिलेगें।
समाजसेवी चन्दर सिंह कोठारी ने कहा कि शहर के विकास में वर्तमान बोर्ड सहित पिछले चारों बोर्डा ने अच्छा काम किया है। जनता की कई समस्या हल हुई है। नागरिकों को पट्टे देने के काम में निगम ने जो तत्परता दिखाई वह तारिफ के काबिल है।
इस अवसर पर वित्त समिति अध्यक्ष कविता मोदी, पार्षद मोहम्मद खलील, फूल सिंह मीणा तथा गणमान्य नागरिक महेश त्रिवेदी एवं दीपक बोल्या आदि भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम में पट्टा लेने के लिये कुछ क्षेत्रों से तो लोग खुशी का इजहार करते हुए गाजे बाजे के साथ आए और पटाखे छोडे; और बाद में उन्होंने महापौर का माल्यापर्ण कर आभार भी जताया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal