उदयपुर, 30 अक्टूबर 2019। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) श्रीमती आनंदी ने एक आदेश जारी कर आसन्न नगर निगम चुनाव 2019 के तहत निगम क्षेत्र में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन कार्यों के सम्पादन के लिए रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किये है।
आदेशानुसार गिर्वा एसडीएम श्रीमती सौम्या झा को रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। वहीं अतिरिक्त जिला कलक्टर संजय कुमार, जिला आबकारी अधिकारी हेमेन्द्र नागर, जनजाति परियोजना अधिकारी गीतेशश्री मालवीय व खान एवं भू विज्ञान विभाग के अतिरिक्त निदेशक हर्षसावन सुखा को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है।
इस आदेश के तहत आरओ श्रीमती सौम्या झा को नगर निगम उदयपुर के महापौर, उपमहापौर व वार्ड संख्या 01 से 14 तक के नाम निर्देशन प्राप्त करने, सम्पूर्ण नगर निगम के नाम निर्देशनपत्रों की जांच, नाम वापस लेने, चुनाव चिन्ह आवंटन, मतगणना, मतगणना परिणाम की घोषणा व रिटर्निंग अधिकारी से संबंधित अन्य समस्त कार्यों का दायित्व सौंपा गया है।
इसी प्रकार वार्ड संख्या 15 से 28 तक के नाम निर्देशन पत्रों की प्राप्ति के लिए एडीएम सिटी, वार्ड 29 से 42 तक के लिए जिला आबकारी अधिकारी, वार्ड 43 से 56 तक के लिए जनजाति परियोजना अधिकारी व वार्ड 57 से 70 तक के नाम निर्देशन पत्रों की प्राप्ति के लिए खान व भू विज्ञान विभाग के अतिरिक्त निदेशक को दायित्व सौंपा गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी के इस आदेश के तहत वार्ड 1 से 14 तक के नाम निर्देशन पत्र उपखण्ड अधिकारी गिर्वा के न्यायालय कक्ष, वार्ड 15 से 28 तक के लिए एडीएम सिटी के न्यायालय कक्ष, वार्ड 29 से 42 तक के लिए जिला परिषद के भूतल स्थित राजीव गांधी सेवा केन्द्र, वार्ड 43 से 56 तक के लिए सहायक कलक्टर एसीईएम मुख्यालय के न्यायालय कक्ष तथा वार्ड 57 से 70 तक के लिए जिला परिषद सभागार (भूतल) में नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएंगे।
आदेशानुसार रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी की सहायतार्थ अन्य अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। इनमें सहायक निदेशक (लोक सेवाएं) दीपक मेहता, गिर्वा तहसीलदार श्रवण सिंह, उप पंजीयक द्वितीय सुबोधसिंह चारण, यूआईटी तहसीलदार वीरभद्र सिंह, उप पंजीयक प्रथम सुरेन्द्र बी.पाटीदार व बड़गांव तहसीलदार नरेन्द्र कुमार को लगाया गया है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal