विकास कार्य सम्बन्धी नगर निगम की बैठक
नगर निगम, निर्माण समिति की बैठक सोमवार को महापौर श्री चन्द्रसिंह कोठारी की उपस्थिति एवं निर्माण समिति अध्यक्ष श्री पारस सिंघवी की अध्यक्षता में आज निर्माण के सिटी डिवीजन प्रथम के अन्तर्गत आने वाले वार्डो में करवाये जाने वाले विकास कार्यो के संबंध में बैठक आयोजित की गई।
नगर निगम, निर्माण समिति की बैठक सोमवार को महापौर श्री चन्द्रसिंह कोठारी की उपस्थिति एवं निर्माण समिति अध्यक्ष श्री पारस सिंघवी की अध्यक्षता में आज निर्माण के सिटी डिवीजन प्रथम के अन्तर्गत आने वाले वार्डो में करवाये जाने वाले विकास कार्यो के संबंध में बैठक आयोजित की गई।
श्री सिघंवी ने बताया कि सिटी डिवीजन प्रथम के वार्डो में 4.00 करोड़ के कार्य स्वीकृत किये गये है जिनमें वार्ड 17 में नाली निर्माण कार्य 14.98 लाख, वार्ड 17 में तीन पार्को का विकास कार्य 10.00 लाख, वार्ड 18 मंशापुर्ण गणेश जी मंदिर से. 13 के पास सामुदायिक भवन का शेष कार्य 07.13 लाख, वार्ड 18 में तीन पार्को का विकास कार्य 10.00 लाख, वार्ड 18 में सेक्टर 13 शमशान में टीन शेड़ लगाने व मरम्मत कार्य 12.72 लाख, वार्ड 19 में नाली व क्रोस निर्माण कार्य 3 बटा, 4 बटा जी ब्लॉक नाली व क्रोस निर्माण कार्य 12.00 लाख, वार्ड 19 में 4/76 पार्क का विकास कार्य 11.00 लाख, वार्ड 20 सवीना पुरानी बस्ती में सीसी रोड व नाली निर्माण कार्य 20.00 लाख, वार्ड 23 में नाली क्रोस निर्माण 12.00 लाख, वार्ड 24 में नाली क्रोस निर्माण 12.54 लाख, वार्ड 25 में नाली क्रोस निर्माण 14.00 लाख, वार्ड 26 में शमशान में बाउण्ड्रीवाल एवं टॉयलेट ब्लॉक का निर्माण 06.50 लाख, वार्ड 26 में नाली क्रोस निर्माण 15.00 लाख, वार्ड 26 माली कॉलोनी में पेवर व झीरी रिपेयर कार्य 06.00 लाख, वार्ड 27 बंसत विहार पार्क का विकास कार्य 06.00 लाख, वार्ड 27 में नाली क्रोस निर्माण 15.92 लाख, वार्ड 28 में नाली क्रोस निर्माण 13.15 लाख, वार्ड 29 में नाला कवरिगं का कार्य 25.00 लाख, वार्ड 29 हा.बोर्ड एवं आर्दश नगर में नाली क्रोस निर्माण कार्य 10.30 लाख, वार्ड 30 में टैगौर नगर, विवेक नगर, समता नगर क्षैत्र में नाली क्रोस निर्माण 15.00 लाख, वार्ड 30 सेक्टर 3 शमशान में शेड़ निर्माण एवं मरम्मत कार्य 16.21 लाख, वार्ड 32 में स्टोन क्वार्टर ई क्लॉस, युआईटी कॉलोनी में सीसी नाली व रोड निर्माण कार्य 15.00 लाख, वार्ड 33 शिव कॉलोनी, आदर्श नगर, ढेबर कॉलोनी दक्षिणी सुन्दरवास में नाली व क्रोस निर्माण 18.00 लाख, वार्ड 34 में जय श्री कॉलोनी मेन रोड व अन्य स्थानो पर नाली क्रोस निर्माण कार्य 13.30 लाख, वार्ड 34 राजस्थान पत्रिका कार्यालय से कंचन वे-ब्रीज तक नाला निर्माण 28.00 लाख, वार्ड 35 में विनायक नगर गली 1, 2, 3 व राजश्री कॉलेानी व अन्य जगहो पर रोड व नाली क्रोस 17.50 लाख, वार्ड 35 संत तरेसा स्कूल से निलम रेस्टोरेन्ट तक नाला निर्माण 28.00 लाख, वार्ड 36 गणेश नगर व मालवीय नगर में नाली क्रोस कार्य 14.27 लाख, वार्ड 39 सुभाष नगर सामुदायिक भवन परिसर में टॉयलेट ब्लॉक निर्माण कार्य 10.15 लाख, वार्ड 39 में विभिन्न स्थानों पर नाली क्रोस निर्माण कार्य 10.18 लाख, वार्ड 39 नौखा शमशान में शेड़ का निर्माण व अन्य विकास कार्य 20.00 लाख, जोन प्रथम में डिवाईडरों एवं निगम की सम्पतियों पर रंग-रोगन का कार्य 19.64 लाख साथ ही श्री सिंघवी द्वारा वार्ड नं. 31 में नाली, क्रोस के, वार्ड 32 में ई-क्लॉस में सड़क निर्माण एवं वार्ड नं. 30 में सिवरेज लाईन के तखमीनें तुरन्त तैयार करने हेतु अभियन्ताओं को निर्देश दिये गये।
श्री सिघंवी द्वारा यह भी बताया गया कि भविष्य में शहर की तंग गलियों में सीसी नाली रोड़ निर्माण निगम स्तर पर करवाने हेतु लेबर एवं मिक्सचर की भी निविदाएं आमंत्रित की जा रही है जिसमें मटेरियल निगम के द्वारा सप्लाई किया जायेगा।
उक्त बैठक में समिति सदस्य श्री अतुल चण्डालिया, श्री जगत नागदा, श्री रामेश्वर भट्ट, श्री पंकज भण्डारी, श्री केसर सिंह एवं श्री मुकेश पुजारी, श्री मनीष अरोड़ा अधिशाषी अभियन्ता, श्री महेन्द्र समदानी सहायक अभियन्ता एवं कनिष्ठ अभियन्ता उपस्थित थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal