भक्तिमय हुआ नगर निगम प्रांगण


भक्तिमय हुआ नगर निगम प्रांगण

बांसुरी की धुन और तबले की थाप पर शिवजी की आराधना में शिव रंजनी राग में तांडवस्रोत जब लोगों ने सुना तो हर और से बम बम भोले की आवाज के साथ, कभी जय माता दी तो कभी राधे-राधे जयकारों की गूंज शुक्रवार को नगर निगम प्रांगण में आयोजित सांस्कृतिक संध्या की भजन संध्या में देर रात लगती रही।

 
भक्तिमय हुआ नगर निगम प्रांगण

बांसुरी की धुन और तबले की थाप पर शिवजी की आराधना में शिव रंजनी राग में तांडवस्रोत जब लोगों ने सुना तो हर और से बम बम भोले की आवाज के साथ, कभी जय माता दी तो कभी राधे-राधे जयकारों की गूंज शुक्रवार को नगर निगम प्रांगण में आयोजित सांस्कृतिक संध्या की भजन संध्या में देर रात लगती रही।

भक्ति पदों के बीच जब शिवजी की बारात, शरद पूर्णिमा पर वृंदावन का रास जैसी अद्भूत प्रस्तुतियां लोगों को काफी रास आई जिससे गुलाब सर्दी के बीच भी माहौल देर रात जमा। भजनों के क्षेत्र में अखिल भारतीय स्तर पर ख्याति प्राप्त उज्जैन के शर्मा बंधुओं सर्वश्री पं. राजीव शर्मा, मुकेश शर्मा, शैलेष शर्मा एवं मिथिलेश शर्मा ने अपने मधुर भजनों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। श्रोताओं ने कर्णप्रिय भक्तिगीतों का लुफ्त उठाया।

कृष्णमय भक्ति के बाद हनुमान जी का गीत ‘हे दुख: भजन मारूती नंदन सुन लो मेरी पुकार…Ó उनका स्मरण किया। इस शानदार प्रस्तुति के बाद शर्मा बंधुओं द्वारा ‘जैसे सूरज की गरमी से जलते हुए तन को मिल जाए तरूवर की छाया…Ó भजन सुना सबको मीरा रस की तरफ ले आए और उन्होंने मीरा का भक्तिपद राधा-कृष्ण से ओतप्रोत ‘चाकर राखो जी, श्याम मने चाकर राखो जी…जैसी सुरमयी प्रस्तुति ने श्रोताओं के कानों में मिश्री घोल दी।

महाकाल की नगरी उज्जैन से आए शर्मा बंधुओं की इस शानदार प्रस्तुति के बाद उन्होनें जब भगवान शंकर के भक्ति रस में डूबे भजनों का गायन में जब शिव भजन ‘जप ले शिव शंभू का नाम मनवा……सुना माहौल को शिवमय बना दिया।

अक्षयपाल वैष्णवी की लिटिल चेम्प व लाफ्टर नाईट आज :- प्रेस समिति संयोजक व मेला प्रवक्ता कृष्णकांत कुमावत ने बताया कि सांस्कृतिक संध्या में आज अक्षयपाल वैष्णवी, उदयदय्या ग्रप की लिटिल चेम्प, लाफ्टर नाईट आयोजित की जाएगी।

दिलबाग नाईट की जगह होगी स्पंदन संध्या : प्रेस प्रवक्ता कृष्णकांत कुमावत ने बताया कि इवेंट कंपनी द्वारा कलाकारा का कंफर्ममेशन पत्र नहीं देने के कारण इस संध्या को निरस्त कर दिया गया है। इस संध्या के स्थान पर अब इसी दिन 20 अक्टूबर सोमवार को शहर की जनता की मांग व उदयपुर के कलाकारों के उत्साह को देखते हुए भव्य स्पंदन संध्या का आयोजन होगा। इस संध्या में लोक संस्कृति, अध्यात्मिक संस्कृति, बालीवूड कार्यक्रमों के साथ, विलास जानवे का मूकाभिनय एवं रवीन्द्र जोनी द्वारा हास्य कार्यक्रम होंगे। जिसके सूत्रकार आलोक संस्थान के संगीतज्ञ मनमोहन भटनागर हैे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags