नगर निगम महापौर चंद्र सिंह कोठारी ने आज उदयपुर निगम क्षेत्र में पानी की समस्या के समाधान हेतु जलदाय विभाग को 22 करोड़ की राशि स्वीकृत करने का प्रस्ताव पारित किया। इस राशि से शहर के विभिन्न वार्डो में 5 उच्च जलाशय टंकियों का निर्माण किया जाएगा व पाईप लाइन की मरम्मत करवाई जाएगी इससे जनता को कम दबाव व शुध्द पानी मिलने में हो रही समस्या का समाधान हो जाएगा।
जल वितरण व्यवस्था समिति की अध्यक्षा श्रीमती रेहाना जर्मनवाला ने बताया कि आज नगर निगम महापौर श्री चंद्र सिंह कोठारी कि अध्यक्षता में जल वितरण समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई जिसमें वार्ड नं 17 व 19 गोवर्धन विलास चुंगी नाका क्षेत्र में उच्च जलाशय निर्माण एवं पाइप लाइन हेतु 428.51 लाख रुपये, वार्ड 29, 30 के सूर्या नगर में उच्च जलाशय निर्माण एवं पाइप लाइन हेतु 475.86 लाख, वार्ड नं 3 के मोती मंगरी व सहेलियों की बड़ी क्षेत्र में उच्च जलाशय निर्माण एवं पाइप लाइन हेतु 181.10 लाख, वार्ड 55 नीमच माता क्षेत्र में 320 लाख के मद से उच्च जलाशय निर्माण एवं पाइप लाइन एवं वार्ड 31 में मादड़ी क्षेत्र में 378.79 लाख की लागत से उच्च जलाशय निर्माण एवं पाइप लाइन कार्य जल्द शुरू कराया जाएगा।
इसके साथ ही शहर की कई इलाकों में पाईप लाइन मरम्मत हेतु भी लगभग 4 करोड़ की राशि भी स्वीकृत की गई। नगर निगम द्वारा दिये जा रहे मद से जलदाय विभाग कुल 5 पानी की टंकियों का निर्माण करेगा जिससे उदयपुर नगर निगम क्षेत्र में होने वाली जलापूर्ति में किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना नही करना पड़ेगा।