नगर निगम ने अवैध कब्जे को सीज़ किया
निम्बार्क शिक्षक कॉलेज परिसर के उतरी-पूर्वी छोर पर फतह सीनियर हायर सेकेण्डरी स्कूल की दिवार से सटाकर श्री सुरेश चन्द्र पिता श्री छगनलाल, हिन्द इन्टरप्राईजेज ने मुख्य सड़क मार्ग की तरफ व्यवसायिक दृष्टि से लगभग 20x20 फीट का शटर लगा दिया था ।
encroachment-symbolic
निम्बार्क शिक्षक कॉलेज परिसर के उतरी-पूर्वी छोर पर फतह सीनियर हायर सेकेण्डरी स्कूल की दिवार से सटाकर श्री सुरेश चन्द्र पिता श्री छगनलाल, हिन्द इन्टरप्राईजेज ने मुख्य सड़क मार्ग की तरफ व्यवसायिक दृष्टि से लगभग 20×20 फीट का शटर लगा दिया था । जिसको राजस्व निरीक्षक तरंग यादव, पटवारी चमनसिंह राठौड़ तथा बलवन्त सिंह चुण्डावत नगर निगम की टीम द्वारा सोमवार को सीज किया गया ।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal