गुजराती युवक की उदयपुर में हत्या, सुलझाने आया था खुद उलझ गया
उदयपुर 29 जुलाई 2019, शहर के उदियापोल में स्थित सम्राट होटल में ठहरे गुुजरात के एक 18 वर्षीय युवक तीर्थ सोनी पुत्र आश्विन भाई सोनी की रविवार रात को चाकू से निर्मम हत्या हो गयी। सूरजपोल थाना पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्या कांड का 24 घण्टे से भी कम समय मे खुलासा कर हत्या के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला असफल प्रेम विवाह और समझौते की नाकामी के कारण होना बताया जा रहा है।

उदयपुर 29 जुलाई 2019, शहर के उदियापोल में स्थित सम्राट होटल में ठहरे गुुजरात के एक 18 वर्षीय युवक तीर्थ सोनी पुत्र आश्विन भाई सोनी की रविवार रात को चाकू से निर्मम हत्या हो गयी। सूरजपोल थाना पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्या कांड का 24 घण्टे से भी कम समय मे खुलासा कर हत्या के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला असफल प्रेम विवाह और समझौते की नाकामी के कारण होना बताया जा रहा है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) गोपाल स्वरूप मेवाड़ा ने बताया कि हत्या के आरोप में मुल्लातलाई फारुख आज़म कॉलोनी निवासी 18 वर्षीय फरदीन खान उर्फ तौसीफ पुत्र अहमद नूर, 21 वर्षीय मस्तान पिया कॉलोनी निवासी शाहिद उर्फ साद खान पुत्र एजाज औऱ 18 वर्षीय मस्तान पिया कॉलोनी निवासी कादिर पुत्र इनायत हुसैन को गिरफ्तार कर लिया गया है। इन तीनो ने होटल के कमरे में ठहरे पाटन, गुजरात निवासी तीर्थ सोनी की हत्या करना कबूल किया है।
पुलिस ने बताया कि 27 जुलाई से तीर्थ सोनी उदयपुर आया था और सम्राट होटल में ठहरा था। तीर्थ के साथ निरुती उर्फ नेहा देशमुख और निशा उर्फ तमन्ना भी ठहरे थे। 28 जुलाई शाम को निरूति और निशा दोनो कहीं घूमने जाने की कहकर होटल से चली गयी।
तभी दानिश नाम का युवक अपने दोस्त कादिर के साथ होटल आया और तीर्थ सोनी के बारे में पूछने लगा और गुस्से में कहा उसे नही छोड़ेंगे। लेकिन होटल स्टाफ ने उन्हें अंदर नही जाने दिया। कुछ देर बाद रात करीब 9 बजे कादिर दो अन्य लोगो के साथ होटल आया। इस बार तीर्थ सोनी खुद उन्हें अपने कमरे में ले गया तो होटल वालो ने भी नही रोका। करीब 1 घण्टे बाद रात तो तीनों होटल से चले गए। उसके करीब 1 घण्टे बाद रात करिब 11 बजे होटल का वेटर अन्य गेस्ट को रूम दिखाने लेकर गया तो उसने तीर्थ के कमरे में उसकी लाश देखी।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्धों को चिह्नित किया। रात को उदियापोल के पास ही पुलिस को वो दोनों महिलाएं भी मिल गयी जो मृतक तीर्थ सोनी के साथ कमरे में रुकी हुई थी।
तफ्तीश और पूछताछ में पुलिस को पता चला किया कि अहमदाबाद हाल मुकाम मुल्लातलाई फारुख आज़म कॉलोनी निवासी दानिश पुत्र यासीन शाह ने 2 साल पहले निरूति से शादी की थी। लेकिन पिछले 6 महीनों से निरूति उर्फ़ नेहा देशमुख और दानिश के बीच मनमुटाव चल रहा था। तीर्थ सोनी की हत्या में दानिश की भूमिका को संदिग्ध मानते हुए पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
सुलझाने आया था खुद उलझ गया
पुलिस ने बताया की तीर्थ सोनी की महिला मित्र निशा उर्फ़ तमन्ना देशमुख की आंटी निरूति उर्फ़ नेहा देशमुख ने करीब दो साल पहले दानिश से प्रेम विवाह किया थे लेकिन पिछले 6 महीनों से निरूति उर्फ़ नेहा देशमुख और दानिश के बीच मनमुटाव चल रहा था। दोनों ने बीच चल रहे विवाद को सुलझाने के लिए तीरथ सोनी अपनी महिला मित्र निशा और नेहा के साथ उदयपुर आया था। लेकिन विवाद सुलझने के बजाय और उलझ गया और तीर्थ सोनी को अपनी जान गंवानी पड़ी और इधर दानिश पुलिस से छिपने के लिए भागता फिर रहा है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
