इमाम हुसैन की विलादत के अवसर पर मुशायरे का आयोजन, यूपी के आज़म सुल्तानपुरी ने जमाया महफ़िल में रंग


इमाम हुसैन की विलादत के अवसर पर मुशायरे का आयोजन, यूपी के आज़म सुल्तानपुरी ने जमाया महफ़िल में रंग

उदयपुर 12 अप्रैल 2019, सुधारवादी बोहरा समुदाय से सम्बद्ध सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ दाऊदी बोहरा कम्युनिटी, दाऊदी बोहरा जमात और बोहरा यूथ संस्थान के संयुक्त तत्ववाधान में इस्लाम के पैगम्बर हज़रत मोहम्मद (स.अ.) के नवासे हज़रत इमाम हुसैन (अ.स.) के विलादत के मौके पर बोहरवाड़ी स्थित जमाअत खाने में इमाम हुसैन पर एक मुशायरे का आयोजन किया गया। मुशायरे में खास तौर पर उत्तरप्रदेश के सुल्तानपुर से तशरीफ़ लाये शायर आज़म सुल्तानपुरी को सुनंने के लिए देर रात तक श्रोता जमे रहे। इसके अलावा मुशायरे में डॉ हाकिन इस्हाक़ फ़ुर्कत, मौलाना फ़िरोज़ मिर्ज़ा, डॉ सरवत खान, मुश्ताक़ चंचल, डॉ प्रेम भंडारी, डॉ ज़रीना ताज और आबिद हुसैन अदीब ने भी अपने कलाम से श्रोताओ को नवाज़ा।

 

इमाम हुसैन की विलादत के अवसर पर मुशायरे का आयोजन, यूपी के आज़म सुल्तानपुरी ने जमाया महफ़िल में रंग

उदयपुर 12 अप्रैल 2019, सुधारवादी बोहरा समुदाय से सम्बद्ध सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ दाऊदी बोहरा कम्युनिटी, दाऊदी बोहरा जमात और बोहरा यूथ संस्थान के संयुक्त तत्ववाधान में इस्लाम के पैगम्बर हज़रत मोहम्मद (स.अ.) के नवासे हज़रत इमाम हुसैन (अ.स.) के विलादत के मौके पर बोहरवाड़ी स्थित जमाअत खाने में इमाम हुसैन पर एक मुशायरे का आयोजन किया गया। मुशायरे में खास तौर पर उत्तरप्रदेश के सुल्तानपुर से तशरीफ़ लाये शायर आज़म सुल्तानपुरी को सुनंने के लिए देर रात तक श्रोता जमे रहे। इसके अलावा मुशायरे में डॉ हाकिन इस्हाक़ फ़ुर्कत, मौलाना फ़िरोज़ मिर्ज़ा, डॉ सरवत खान, मुश्ताक़ चंचल, डॉ प्रेम भंडारी, डॉ ज़रीना ताज और आबिद हुसैन अदीब ने भी अपने कलाम से श्रोताओ को नवाज़ा।

कार्यक्रम की शुरुआत मुल्ला पीर अली द्वारा कुरआन की तिलावत से हुई। इसके बाद मुशायरे की शुरुआत ज़ीनत कांकरोली वाला ने इमाम हुसैन पर कलाम सुनाकर किया। डॉ हकीन इस्हाक़ फुरकत ने इसी का उजाला है सारे जहाँ में, अरब से जो निकली किरण ख़ूबसूरत, मौलाना फ़िरोज़ मिर्ज़ा ने मोहब्बत सरवरे दीन की अगर ईमान हो जाये, फ़रिश्तो को सहीं इंसान की पहचान हो जाये  सुनाया

इमाम हुसैन की विलादत के अवसर पर मुशायरे का आयोजन, यूपी के आज़म सुल्तानपुरी ने जमाया महफ़िल में रंग

डॉ प्रेम भंडारी ने जहाँ मैं हूँ वहां होने का सोचा भी न था मैंने, मैं तेरा आइना हूँ और इसके रूबरू तू है  सुनाया वहीँ डॉ ज़रीना ताज ने शेरे खुदा का घर मुनव्वर है नूर से  सुनाकर श्रोताओ की दाद बटोरी।

इमाम हुसैन की विलादत के अवसर पर मुशायरे का आयोजन, यूपी के आज़म सुल्तानपुरी ने जमाया महफ़िल में रंग

डॉ सरवत खान ने जहाने गुलिस्तां पैदा हुए है, चमन के परिस्तार पैदा हुए है  सुनाकर श्रोताओ की वाहवाही बटोरी। मुश्ताक़ चंचल ने मेरी ख्वाहिश है की बेटा इमाम हुसैन की तारीख दिल से पढ़ ले  कलाम पेश किया।

इमाम हुसैन की विलादत के अवसर पर मुशायरे का आयोजन, यूपी के आज़म सुल्तानपुरी ने जमाया महफ़िल में रंग

आबिद हुसैन अदीब ने हामी ए दीन ए मोहम्मद साहिबे इमां हुए, इब्ने हैदर के सिवा यह हौसला देखा नहीं, सामने थी मौत और शादी के सब सामान हुए  सुनाकर श्रोताओ की खूब वाहवाही बटोरी।

सुल्तानपुर के आज़म सुल्तानपुरी ने मुशायरे में चार चाँद लगाए

इमाम हुसैन की विलादत के अवसर पर मुशायरे का आयोजन, यूपी के आज़म सुल्तानपुरी ने जमाया महफ़िल में रंग

उत्तरप्रदेश के सुल्तानपुर से ख़ास तौर से इस मुशायरे में शिरकत करने आये मशहूर शायर मौलाना आज़म सुल्तानपुरी ने श्रोताओ को देर रात तक अपने कलाम से झूमने पर मज़बूर कर दिया। आज़म सुल्तानपुरी ने यह कह के भागने लगी फौजे फुरात से, अब्बास के बदन में कलेजा अली का है……, जो तश्नगी में भी पानी से दूर दूर है, उसी को सारे समंदर सलाम करते है……, कल दश्ते कर्बला में पहचानते न थे, आज सब कह रहे है हमारा हुसैन है…….. सुनाकर श्रोताओ की खूब वाहवाही बटोरी।

Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur

दाऊदी बोहरा जमात के प्रवक्ता मंसूर अली ओड़ावाला ने बताया इस अवसर पर सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ़ दाऊदी बोहरा कम्युनिटी के आबिद हुसैन अदीब, नासिर जावेद, शब्बीर नासिर, रज़िया सनवाड़ी, दाऊदी बोहरा जमात के अध्यक्ष फ़ैयाज़ हुसैन इटारसी, सचिव ज़ाकिर हुसैन पंसारी, बोहरा यूथ संस्थान के महासचिव ग़ज़नफ़र ओकासा वाला, सचिव अनीस मियाजी, बोहरा यूथ गर्ल्स विंग की अध्यक्ष सकीना दाऊद समेत समेत भारी तादाद में समाज के लोग उपस्थित थे। मुशायरे का संचालन अनीस मियाजी ने किया। अंत में धन्यवाद की रस्म नासिर जावेद ने अदा की।

इमाम हुसैन की विलादत के अवसर पर मुशायरे का आयोजन, यूपी के आज़म सुल्तानपुरी ने जमाया महफ़िल में रंग

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal