उदयपुर के 465वें स्थापना दिवस पर मुशायरा-कवि सम्मेलन 29 को


उदयपुर के 465वें स्थापना दिवस पर मुशायरा-कवि सम्मेलन 29 को

उदयपुर के 465वें स्थापना दिवस के अवसर पर नवकृति संस्था एवं सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के साझे में मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का आयोजन 29 अप्रेल को रात्रि 8 बजे मोहता पार्क स्थित सूचना केन्द्र के मुक्तकाशी रंगमंच पर होगा।

 
उदयपुर के 465वें स्थापना दिवस पर मुशायरा-कवि सम्मेलन 29 को

उदयपुर के 465वें स्थापना दिवस के अवसर पर नवकृति संस्था एवं सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के साझे में मुशायरा एवं कवि सम्मेल का आयोजन 29 अप्रेल को रात्रि 8 बजे मोहता पार्क स्थित सूचना केन्द्र के मुक्तकाशी रंगमंच पर होगा।

नवकृति संस्थान के संस्थापक एवं कार्यक्रम संयोजक इकबाल हुसैन ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोटा खुला विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ. परमेन्द्र दशोरा होंगे, अध्यक्षता नगर निगम महापौर चन्द्रसिंह कोठारी करेंगे जबकि विशिष्ट अतिथि समाजसेवी शब्बीर के.मुस्तफा होंगे। इस अवसर पर डाॅ. रईस अहमद, सत्यपाल मेड़, माणिक आर्य, श्याम रावत आदि मौजूद रहेंगे।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर के आबिद अदीब, इकबाल हुसैन “इकबाल“, राव अजातशत्रु, चावण्ड सिंह विद्रोही, पुष्कर गुप्तेश्वर, खुर्शीद नवाब, डाॅ. प्रमिला चण्डालिया, डाॅ. इसहाक फुरकत, डाॅ. मधु अग्रवाल, दीपक नगायच “रोशन“, श्रीमती आशा पाण्डे ओझा, गौरीकांत शर्मा, आइना उदयपुरी, कुमुद चैबीसा, खुर्शीद अहमद खुर्शीद, श्रीमती किरणबाला जीनगर, अरुण त्रिपाठी, श्रीमती अनिता भानावत ‘अन्ना’, चंद्रेश खत्री, सागरमल सर्राफ ‘सागर’ आदि शायर व कवियों की रचनाओ की प्रस्तुतियां होंगी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags