मांड गायिका मांगीबाई आर्य की स्मृति में संगीत संध्या 23 को

मांड गायिका मांगीबाई आर्य की स्मृति में संगीत संध्या 23 को

महाराणा कुंभा संगीत परिषद एवं रंग तरंग संस्था के संयुक्त तत्वावधान में 23 नवम्बर को सरदारपुरा स्थित महाराणा कुंभा संगीत सभागार में प्रख्यात मांड गायिका मांगीबाई आर्य की स्मृति में एक संगीत संध्या का आयोजन किया जा रहा है।

 

मांड गायिका मांगीबाई आर्य की स्मृति में संगीत संध्या 23 को

महाराणा कुंभा संगीत परिषद एवं रंग तरंग संस्था के संयुक्त तत्वावधान में 23 नवम्बर को सरदारपुरा स्थित महाराणा कुंभा संगीत सभागार में प्रख्यात मांड गायिका मांगीबाई आर्य की स्मृति में एक संगीत संध्या का आयोजन किया जा रहा है।

परिषद के महासचिव डाॅ.यशवन्तसिंह कोठारी ने बताया कि समारोह में संगीत प्रेमियों को विभिन्न प्रकार के गायन का संगीत सुनने को मिलेगा। इस समारोह में जोधपुर के मांड गायक बनारसी का मांड गायन ,सुगम संगीत के रूप में प्रख्यात गज़ल गायक डाॅ. प्रेम भण्डारी, लोक संगीत के रूप में मदन आर्य व गज़ल गायक डाॅ. देवेन्द्र हिरण का सुगम संगीत गायन सुनने का अवसर मिलेगा।

रंग तरंग की अध्यक्ष रूचिका हिरन ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि एडवोकेट कंचनसिंह हिरन,एसआईईआरटी के निदेशक दिनेश कोठारी, शक्तिसिंह मेवाड़, मंगलम आर्ट्स के श्याम रावत, समाजसेवी विनोद सनाढ्य एवं सुरेश चोरडिया विशिष्ठ अतिथि होंगे। कार्यक्रम संयोजक माणिक आर्य है।

डाॅ. प्रेम भण्डारी व श्याम रावत होंगे सम्मानित – संगीत क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिये गज़ल गायक डाॅ. प्रेम भण्डारी एवं आर्ट व क्राफ्ट क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिया श्याम रावत को रंग तरंग संस्था की ओर से उसी दिन इनका अभिनन्दन किया जायेगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal