अंतरराष्ट्रीय फैलोशिप ऑफ रोटेरियन म्यूजिशियन एवं हारमोनी म्यूजिक क्लब के संयुक्त तत्वावधान में 24 दिसम्बर को संगीतमय प्रस्तुति “बच्चों के मुख से” आयोजित होने जा रहा है। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत उदयपुर शहर के 15 जाने माने विद्यालयों से बालक बालिकाएं भाग ले रहे हैं। क्लब के पदाधिकारी मंगेश्वर वैष्णव ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर उदयपुर शहर की आवाज को मंच प्रदान करना ही हमारा प्रमुख उद्धेश्य है। क्लब के प्रमुख संगीत सलाहकार उस्ताद फैयाज खां ने बताया कि विभिन्न विद्यालयों से चुनी हुई प्रतिभाओं का स्वर परीक्षण लेकर उन्हें बच्चों पर फिल्माएं गीत दिए गए हैं जिन्हें बालक बालिकाएँ प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम समन्वयक शालिनी भटनागर ने बताया कि “बच्चों के मुख से” कार्यक्रम सोमवार 24 दिसम्बर को ऐश्वर्या कॉलेज परिसर में सायं 5 बजे आयोजित होगा। इसी कार्यक्रम में क्लब के सदस्यों द्वारा स्व. मोहम्मद रफी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में उनके द्वारा गाये गीत भी प्रस्तुत कर उन्हें श्रद्धांजली दी जायेगी। हारमोनी म्यूजिक क्लब के तहत प्रति माह 24 तारीख को संगीतमय आयोजन होते रहेंगे और इसी कड़ी का तीसरा कार्यक्रम आगामी 24 जनवरी 2013 को “इश्क सूफियाना” कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।