मुस्लिम सामूहिक विवाह का पोस्टर विमोचन
लाइफ प्रोग्रसिव सोसायटी द्वारा आगामी 26 मई को नगर परिषद प्रागंण में आयोजित होने वाले प्रथम सर्व मुस्लिम समुदाय के इज्तेमिया सामूहिक विवाह के पोस्टर का आज काजीवाड़ा में आयोजित एक समारोह में विमोचन किया गया।
लाइफ प्रोग्रसिव सोसायटी द्वारा आगामी 26 मई को नगर परिषद प्रागंण में आयोजित होने वाले प्रथम सर्व मुस्लिम समुदाय के इज्तेमिया सामूहिक विवाह के पोस्टर का आज काजीवाड़ा में आयोजित एक समारोह में विमोचन किया गया।
इस अवसर पर शहर विधायक गुलाबचन्द कटारिया, नगर परिषद सभापति रजनी डागी, भाजपा शहर जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट,अंजुमन सदर शराफत खान,पार्षद नज़मा मेवाफरोश, मोहम्मद ईस्माइल, ग्रामीण विधायक सज्जन कटारा, पार्षद खलील मोहम्मद, पूर्व विधयक त्रिलोक पूर्बिया, कांग्रेस नेता डी.आई.खान और सोसायटी सचिव डॅा. खलील मोहम्मद मौजूद थे।
समारोह को संबोधित करते हुए कटारिया ने कहा कि यदि सामूहिक विवाह के कार्यक्रम आयोजित होते रहे तो समाज के नव निर्माण को कोई नहीं रोक सकता है। उन्होनें कहा कि समाज में शिक्षा का प्रसार करना बससे बड़ी समाज सेवा है। शिक्षित समाज का शिक्षित व्यक्ति सबसे बड़ा कहलाता है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal