तीन तलाक़ कानून के खिलाफ मुस्लिम महिलाओ का रोष प्रदर्शन
अंजुमन तालिमुल इस्लाम की ओर से तीन तलाक पर बने कानून के खिलाफ मुस्लिम महिलाओं द्वारा मौन जूलूस निकाला गया जिसका संचालन पार्षद नजमा मेवाफरोश के द्वारा किया गया जूलूस अंजुमन चौक से रवाना होकर झीणीरेत, सुरजपोल, बापूबाजार, देहलीगेट होते हुए कलेक्ट्री पंहुच कर सभा में तब्दील हुआ।
The post
उदयपुर 7 अगस्त 2019। अंजुमन तालिमुल इस्लाम की ओर से तीन तलाक पर बने कानून के खिलाफ मुस्लिम महिलाओं द्वारा मौन जूलूस निकाला गया जिसका संचालन पार्षद नजमा मेवाफरोश के द्वारा किया गया जूलूस अंजुमन चौक से रवाना होकर झीणीरेत, सुरजपोल, बापूबाजार, देहलीगेट होते हुए कलेक्ट्री पंहुच कर सभा में तब्दील हुआ।
सभा के बाद एडीएम सिटी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया इस मौके पर डाॅ. शौकत परवीन, निदा फातिमा, शबाना खान, शाहिना, सलमा रोशन आरा एवं बड़ी तादाद में मुस्लिम महिलाएं उपस्थित हुई और इस कानून के खिलाफ अपना रोष जताया।
इसी क्रम में अंजुमन तालिमुल इस्लाम कमेटी व उदयपुर के औलमाए दीन व आम मुस्लिम कलेक्टरी में इक्टठे होकर सभा को संबोधित किया इसके बाद सभी ने गिरफ्तारियां दी। जिसमें अंजुमन सदर मोहम्मद खलील, अंजुमन सेकेट्री रिजवान खान, जहीरूद्दीन सक्का, मुन्नवर अशरफ, मोहम्मद खलील रिजवी, फारूक हुसैन, मुजिब सिद्दिकी, नदीम हुसैन, मुस्तफा रज़ा, मौलाना जुलकरनैन, मौलाना मुतिउर्रहमान, मुफ्ति बद्रे आलम, हाफिज मोहम्मद शफी, मौलाना आस मोहम्मद आदि ने गिरफ्तारी दी जिन्हें पुलिस लाइन ले जाकर छोड़ा गया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal