नैक टीम ने सौंपी महाविद्यालय की मूल्यांकन रिपोर्ट


नैक टीम ने सौंपी महाविद्यालय की मूल्यांकन रिपोर्ट

राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद् की पीयर टीम द्वारा राजस्थान महिला टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज को एक्जिट मीटिंग के दौरान तीन दिवसीय नैक टीम के मूल्यांकन की रिपोर्ट सुपुर्द की गई।

 

राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद् की पीयर टीम द्वारा राजस्थान महिला टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज को एक्जिट मीटिंग के दौरान तीन दिवसीय नैक टीम के मूल्यांकन की रिपोर्ट सुपुर्द की गई।

यह रिपोर्ट नैक टीम के अध्यक्ष प्रो. एस. कुमार, समन्वयक प्रो. स्वर्णलता दास एवं सदस्य प्रो. गिरिजेश कुमार द्वारा महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. प्रभा वाजपेयी दी गई। इस अवसरपर प्रो. एस. कुमार ने महाविद्यालय के समस्त शैक्षणिक गतिविधियां सह.शैक्षणिक प्रवृतियां, पुस्तकालय मनोवैज्ञानिक प्रयोगशालाए विज्ञान कक्ष, कला एवं आर्ट कक्ष, प्रशासन एवं वित्तीय लेखा.पुस्तकों की गुणात्मक दृष्टि से संतोष प्रकट करते हुए सभी शिक्षकों, कर्मचारियों, प्राचार्य एवं प्रबंधकों के आपसी समन्वयए योजनाबद्ध कार्य की प्रशंसा करते हुए ई.पुस्तकालय, आईसीटी कक्ष, महाविद्यालय की साज.सज्जा एवं उपलब्ध संसाधन में गुणात्मकता का भी उल्लेख किया।

उन्होंने प्राध्यापकों को व्यावसायिक उन्नयन की दृष्टि से अधिक से अधिक शोध कार्य करते रहने का सुझाव दिया जिससे महाविद्यालय का और उत्कृष्ट शैक्षणिक स्तर हो सके। कार्यक्रम के आरंभ में संस्था के अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह शक्तावत द्वारा नेक पीयर टीम का स्वागत किया गया। प्रोण् वाजपेयी द्वारा धन्यवाद अर्पित किया गया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags