विभिन्न सेवा योजनाओं की घोषणा के साथ नाहर सम्मेलन सम्पन्न
ऋषभदेव स्थित कीका भाई धर्मशाला में आयोजित दो दिवसीय अखिल भारतीय प्रथम शिखर नाहर सम्मेलन आज समाज हित में अनेक सेवा योजनाओं की घोषणा के साथ ही सम्पन्न हुआ।
ऋषभदेव स्थित कीका भाई धर्मशाला में आयोजित दो दिवसीय अखिल भारतीय प्रथम शिखर नाहर सम्मेलन आज समाज हित में अनेक सेवा योजनाओं की घोषणा के साथ ही सम्पन्न हुआ।
अंतिम दिन आज चैन्नई के सायरचंद नाहर को अखिल भारतीय नाहर (जैन) बन्धु महासंघ का राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं अनिल नाहर को महासचिव घोषित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य संयोजक अनिल नाहर ने बताया कि दो दिवसीय सम्मेलन के अंतिम दिन परिचय सत्र, संगठनात्मक चर्चा, पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। परिचय सत्र में देश के 18 राज्यों के 225 शहरों से आये करीब 3 हजार नाहर बन्धुओं ने परिचय कर मेल-जोल बढ़ाया।
संगठनात्मक चर्चा में महासंघ की ओर से नागौर में समाज की कुलदेवी माता का भव्य मंदिर एवं गौशाला का निर्माण, समाज की विधवा महिलाओं को आर्थिक सहायता, स्वधर्मी बन्धुओं की हर प्रकार से सहायता, नेतृत्व विकास पर महिला व युवाओं के लिए कार्यशाला का आयोजन, ह्दयरोगी स्व-गौत्र बन्धुओं की नि:शुल्क सर्जरी कराने जैसे निर्णय लेकर संगठन को मजबूत बनाने का प्रयास किया गया।
समारोह में समाज की ओर से चैन्नई के सायरचंद नाहर को राष्ट्रीय अध्यक्ष एंव उदयपुर के अनिल नाहर को राष्ट्रीय महासचिव बनाये की घोषणा किये जाने पर हर्ष की लहर दौड़ गयी। इस अवसर पर सायरचंद नाहर ने कहा कि वे समाज को राष्ट्रीय स्तर पर मजबूती प्रदान करने के साथ ही राष्ट्रीय गौरव दिलानें का प्रयास करेंगे।
अंतिम सत्र में सेवा सहयोगियों को समाज की ओर से पुरूस्कृत कर उन्हें अभिप्रेरित किया गया। शनिवार रात्रि को भक्ति संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें इंदौर के विशाल नाहर एवं पार्टी अपनी प्रस्तुति देकर माहौल में समां बांध दिया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal