नाहर-सुराणा समूह समूह के प्रबंध निदेशक राज सुराणा ने बताया कि नाहर-सुराणा समूह में शामिल नाहर कलर्स, ओरिएंट ग्लाजेस और कुआर्जो कम्पनी ने इस योगदान का एक हिस्सा 51 लाख रूपयें पीएम-केयरर्स फंड में और उपभोक्ता थोक भण्डार को जरूरतमंदों, निर्धनों एवं दिहाड़ी मजदूरों तक राशन सामग्री पंहुचाने के लिये 5 लाख रूपये की राशि ऑनलाइन ट्रांसफर की है।
नाहर-सुराणा समूह द्वारा संचालित विभिन्न इकाइयों - नाहर कलर्स एंड कोटिंग, ओरिएंट ग्लेजेस एवं कुअरजो के कर्मचारियों ने भी इस कार्य में अपने वेतन का हिस्सा योगदान दिया है। वे सरकार द्वारा स्थापित विभिन्न प्लेटफार्मों के माध्यम से व्यक्तिगत और स्वैच्छिक रूप से भी योगदान दे रहे हैं।। वे सरकार द्वारा स्थापित विभिन्न प्लेटफार्मों के माध्यम से व्यक्तिगत और स्वैच्छिक रूप से भी योगदान दे रहे हैं।
उन्होंने बताया कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई भारत भर में है, और सभी छोर पर लोग अपने समर्थन में जो भी कर सकते हैं, कर रहे हैं। हेल्थकेयर पेशेवर उन लोगों के इलाज में अपना काम कर रहे हैं जो इस बीमारी के शिकार हो गए हैं, प्रशासन और पुलिस लॉकडाउन का प्रबंधन कर रहे हैं और साथ ही अनुपालन सुनिश्चित करने के साथ ही जरूरतमंद लोगों की मदद भी कर रहे हैं। व्यक्तियों, समाजों और कॉरपोरेट मौद्रिक और लॉजिस्टिक समर्थन में योगदान कर रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि आवश्यक भोजन और दवाएं जरूरतमंदों को उपलब्ध कराई जा सकें।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal