नाकोडा पूर्णिमा मंडल: भक्ति संध्या 18 नव को
आगामी 18 नवम्बर को शहर के टाउन हाल परिसर में नाकोडा पूर्णिमा मण्डल की ओर से एक भक्ति संध्या का आयोजन किया जाएगा।
आगामी 18 नवम्बर को शहर के टाउन हाल परिसर में नाकोडा पूर्णिमा मण्डल की ओर से एक भक्ति संध्या का आयोजन किया जाएगा।
इसी को लेकर नाकोडा पूर्णिमा मण्डल की ओर से एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमे पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए मण्डल सचिव हंसमुख कोठारी ने बताया कि इस भक्ति संध्या मे भगवान पार्श्वनाथ की झांकी भी सजार्इ जाएगी और भक्तों के लिए 40,000 वर्गफीट के पाण्डाल का निर्माण भी किया गया है।
इस भजन संध्या मे मुम्बर्इ के प्रसिद्ध भक्ति संगीतकार दिलीप बापना व प्रतापगढ के दीपक करणपुरिया भी प्रस्तुतिया देंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहर विधायक गुलाब चन्द कटारिया व अध्यक्षता समाजसेवी इन्दरमल मेहता, विशिष्ट अतिथि सभापति रजनी डांगी व जिला प्रमुख मधु मेहता करेंगी।
साथ ही कोठारी ने बताया भक्ति संघ्या में 5 हजार लोगो के आने के अनुमान से बेहतरीन पार्किंग व्यवस्था के इंतजाम किए गए है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal