नामदेव टांक क्षत्रिय समाज में वेदी अध्यक्ष, गोठवाल सचिव निर्वाचित


नामदेव टांक क्षत्रिय समाज में वेदी अध्यक्ष, गोठवाल सचिव निर्वाचित

श्री नामदेव टांक क्षत्रिय समाज संस्थान के रंगनिवास स्थित प्रभुश्याम मंदिर पर हुए चुनाव में एडवोकेट आनंद प्रकाश वेदी अध्यक्ष और दिनेश गोठवाल पुत्र स्व. श्री संजय गोठवाल सचिव निर्वाचित हुए।
 
नामदेव टांक क्षत्रिय समाज में वेदी अध्यक्ष, गोठवाल सचिव निर्वाचित
चुनाव अधिकारी विष्णुलाल नेहरिया ने बताया कि अध्यक्ष और सचिव पद के लिए कुल 239 मत पड़े। अध्यक्ष के लिए आनंद प्रकाश वेदी को 130 और पराजित प्रत्याशी गोपाल गोठवाल को 108 मत प्राप्त हुए। एक मत रद्द हुआ। इसी तरह सचिव पद पर दिनेश गोठवाल ने अशोक छापरवाल को 27 मतों से हराया। गोठवाल को 130 और छापरवाल को 103 मत प्राप्त हुए। 6 मत रद्द किए गए।

उदयपुर। श्री नामदेव टांक क्षत्रिय समाज संस्थान के रंगनिवास स्थित प्रभुश्याम मंदिर पर हुए चुनाव में एडवोकेट आनंद प्रकाश वेदी अध्यक्ष और दिनेश गोठवाल पुत्र स्व. श्री संजय गोठवाल सचिव निर्वाचित हुए।

चुनाव अधिकारी विष्णुलाल नेहरिया ने बताया कि अध्यक्ष और सचिव पद के लिए कुल 239 मत पड़े। अध्यक्ष के लिए आनंद प्रकाश वेदी को 130 और पराजित प्रत्याशी गोपाल गोठवाल को 108 मत प्राप्त हुए। एक मत रद्द हुआ। इसी तरह सचिव पद पर दिनेश गोठवाल ने अशोक छापरवाल को 27 मतों से हराया। गोठवाल को 130 और छापरवाल को 103 मत प्राप्त हुए। 6 मत रद्द किए गए।

सह चुनाव अधिकारी मुकेश ठाड़ा ने बताया कि समाज के कोषाध्यक्ष पद पर मनोहरलाल टेलर, दिनेश पुत्र स्व. प्रभुलाल गोठवाल उपाध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित हुए। 

इसी प्रकार नामदेव महिला समिति अध्यक्ष पद पर नीरजा बुला और युवा समिति अध्यक्ष के रूप में मनीष पोखरा निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गए।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal