दान का नाम भामाशाह: कटारिया
“दुनिया में ‘दान’ के नाम के रूप में ‘भामाशाह’ का गौरव दिलाने वाले हम उस भामाशाह के वंशज है जिन्हें दान देने की वृत्ति संस्कारों में मिली है, हमें जब भी मौ
“दुनिया में ‘दान’ के नाम के रूप में ‘भामाशाह’ का गौरव दिलाने वाले हम उस भामाशाह के वंशज है जिन्हें दान देने की वृत्ति संस्कारों में मिली है, हमें जब भी मौका मिले माटी का कर्ज चुकाने में पीछे नहीं रहना चाहिए।“ राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया ने रविवार को मुखर्जी चौक स्थित पंचायती नोहरे में ओसवाल बड़े साजन सभा के भवनों का उद्घाटन एंव भामाशाह सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उक्त विचार व्यक्त किये।
कटारिया ने कहा कि जैन समाज ने देश में खरबों रूपयों का दान दिया है, जिनसे मानव समाज के लिए चिकित्सालय, शिक्षण संस्थाएं, वृद्धाश्रम सहित अनेक संवाओं के प्रकल्प चलाये जा रहे है। उन्होनें आरक्षण के सन्दर्भ में समाजजन का आव्हान किया कि आरक्षण के बाद जो शेष 50 फीसदी बचा है, उसके लिए कर्मशक्ति जगाते हुए अपना स्थान अंकित करें व साथ ही सरकारी सेवाओं में जाने के लिए अपने नौजवानों को अभिप्रेरित करें। राजकीय नौकरी में जैन समाज के नौजवान होंगे तो हमारा स्वाभिमान बना रहेगा। ऐसे में आरक्षण के प्रति नकरात्मक सोच के बजाय सकारात्मक सोच के साथ आगे बढऩे की आवश्यकता है।
उन्होनें कहा कि समाज अब विश्वविद्यालय के लिए जगह आरक्षित कराएं ताकि उस पर सभी वर्ग के बच्चों के शिक्षण की नींव रखी जा सके।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्रियंका मोदी लोढ़ा ने कहा कि समाज द्वारा महिलाओं को आगे लाने हेतु कार्यक्रम हाथ में लेने चाहिए। महिलाओं के सहयोग से ही समाज जनसेवा कार्यो में जड़ तक पंहुचकर जरूरतमंदो की सेवा में अग्रणी रहा है। विशिष्ठ अतिथि महापैार रजनी डांगी ने कहा कि समाज में बिखराव की स्थिति पर अंकुश लगाने के लिए परिवार परामर्श केन्द्र की स्थापना की जानी चाहिए।
जिला प्रमुख मधु मेहता ने कहा कि वर्तमान में समाज की प्रतिभाओं को निखारने की आवश्यकता है ऐसे में समाज के श्रेष्ठ जनों का आगे आना चाहिए।
सम्मानिय अतिथि पुलिस अधीक्षक (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) के प्रसन्न कुमार खमेसरा ने कहा कि जीवन में अर्जित धन में से कुछ अंश समाज सेवा कार्यो में भी लगाना चाहिए। राजस्थान सरकार के नगरीय विकास विभाग के तकनीकी सलाहकार एच. एस. संचती ने भी विचार व्यक्त किये।
ओसवाल बड़े साजन सभा के अध्यक्ष दिलीप सुराणा व महामंत्री अनिल कोठारी ने अतिथियों गुलाबचन्द कटारिया, रजनी डांगी, मधु मेहता, प्रिंयका मोदी लोढ़ा, एच. एस. संचेती, पूर्व विधायक अत्तरसिंह भडाना, प्रसन्न कुमार खमेसरा के हाथों नवनिर्मित प्रवचन सभागार, रसोईघर एंव आधुनिक भोजनशाला का फीता काटकर उद्घाटन कराया।
इस अवसर पर मुकेश मोदी, प्रिंयका मोदी लोढ़ा, सुरेन्द्र सुराणा व चैनसिंह सुराणा को समाज भूषण, बी. एच. बापना, हरिसिंह सुराणा व अभय चतुर को समाज गौरव, अम्बालाल नवलखा, मांगीलाल लुणावत व रणजीतसिंह प्रवीण सरूपरिया को समाज रत्न तथा 18 समाजसेवियों पी.एस.तलेसरा, मुकेश मोदी, वीरेन्द्र डांगी प्रमोद खाब्या, हेमन्त छाजेड़, रमेश दोशी, नाकोड़ा ज्योतिष कार्यालय के कांतिलाल जैन, डॅा. रोशनलाल जोधावत, लालसिंह सिंघवी, नरेश बोल्या, बसंतीलाल मिठ्ठालाल कोठीफोड़ा, सुरेन्द्र कोठारी, दिनेश सामर, शैलेन्द्र हिरण, मोहनसिंह दलाल, हेमन्त गोखरू, नरेन्द्र वागरेचा, जसकुवंर मोहनलाल भंसाली, कमल कावडिय़ा, हीरालाल पगारिया, मुकेश चव्हाण, डॅा. पुष्पलता कोठारी व वनमाला सुराणा सहित 34 जनों को माल्यार्पण कर, उपारना एंव शॉल ओढ़ाकर, पगड़ी पहनाकर स्मृतिचिन्ह एंव अभिनन्दन पत्र प्रदान कर भामाशाह सम्मान से अतिथियों एंव समाजजनों द्वारा सम्मानित किया गया।
अभिनन्दन पत्र का वाचन भंवर सेठ एंव डॅा.गजेन्द्र सामर ने किया।
इससे पूर्व प्रारम्भ में सभा अध्यक्ष दिलीप सुराणा एंव महामंत्री अनिल कोठारी ने बताया कि करीब पौने दौ सौ वर्ष पुराने इस स्थल पर नवनिर्माण कराकर इसे नया स्वरूप देने का प्रयास किया ताकि जैन साधु,साध्वियों के चातुर्मास एंव अन्य मांगलिक कार्य के आयोजन में किसी प्रकार की रूकावट न आ सके।
समाज द्वारा शहर से 20 किमी दूर करीब 50 बीघा जमीन लेकर उस पर समाज की ओर चिकित्सालय एंव शिक्षण संस्था का निर्माण कराया जाएगा। कोठारी ने बताया कि भामाशाहों का सम्मान कर समाज स्वंय को गौरवान्वित महसूस कर रहा है।
प्रारम्भ में अतिथियों ने भामाशाह के चित्र पर माल्यार्पण एंव दीप प्रज्ज्वलन किया। शैलजा जोधावत ने मंगलाचरण प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन डॅा. अनिल कोठारी एंव सुभाष कोठारी ने किया अंत में धन्यवाद ललित हिंगड़ ने ज्ञापित किया। समारोह पश्चात पांच हजार सधार्मिक बन्धुओं का स्वामिवात्सल्य आयोजित किया गया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal