प्रीता भार्गव को “नन्द चतुर्वेदी“ कविता सम्मान
कथा, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्थान जोधपुर द्वारा राज्य स्तरीय नन्द चतुर्वेदी कविता सम्मान डीआईजी जेल प्रीता भार्गव को उनकी काव्य कृति “बाकी सब खैरियत है“ पर प्रदान किया जाएगा। भार्गव राजकीय अधिकारी होने के साथ-साथ सुप्रसिद्ध कवयित्री भी है एवं वर्तमान में डीआईजी जेल के पद पर उदयपुर में पदस्थापित है।
कथा, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्थान जोधपुर द्वारा राज्य स्तरीय नन्द चतुर्वेदी कविता सम्मान डीआईजी जेल प्रीता भार्गव को उनकी काव्य कृति “बाकी सब खैरियत है“ पर प्रदान किया जाएगा। भार्गव राजकीय अधिकारी होने के साथ-साथ सुप्रसिद्ध कवयित्री भी है एवं वर्तमान में डीआईजी जेल के पद पर उदयपुर में पदस्थापित है।
संस्था के सचिव मीठेश निर्मोही ने बताया कि संस्था द्वारा सत्यनारायण को उनके समग्र लेखन पर सूर्यनगर शिखर सम्मान, कथाकार चरणसिंह पथिक को पंडित चन्द्रधर शर्मा गुलेरी कथा सम्मान, दिनेश पंचाल को रघुनंदन त्रिवेदी कथा सम्मान प्रदान किया जाएगा। राज्य स्तरीय कथा अलंकरण श्रृंखला के तहत कुल 7 साहित्यकार, 2 पत्रकार एवं 2 साहित्यिक पत्रिका के सम्पादकों को सम्मानित किये जाने की घोषणा की गई है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal