नारायण रत्न अवार्ड समारोह


नारायण रत्न अवार्ड समारोह

नारायण सेवा संस्थान के तत्वावधान में शनिवार को सेवा महातीर्थ, बड़ी में आत्मीय स्नेह मिलन एवं नारायण रत्न अवार्ड समारोह में देश के विभिन्न राज्यों से आए 500 से अधिक अतिथियों ने भाग लिया।

The post

 

नारायण रत्न अवार्ड समारोह

नारायण सेवा संस्थान के तत्वावधान में शनिवार को सेवा महातीर्थ, बड़ी में आत्मीय स्नेह मिलन एवं नारायण रत्न अवार्ड समारोह में देश के विभिन्न राज्यों से आए 500 से अधिक अतिथियों ने भाग लिया।

समारोह में आई.सी.आई.सी.आई. ग्रामीण उद्यमिता स्वरोजगार निःशक्तजनों के लिए प्रशिक्षण संस्थान एवं नारायण सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में प्रायोजित फैशन डिजाइनिंग एवं ऑफिस असिसटेन्ड प्रशिक्षण केन्द्र में 60 निःशक्त किशोर-किशोरियों द्वारा 3-3 माह का प्रशिक्षण पूरा करने पर प्रमाण पत्र, सिलाई मशीन व आवश्यक सामग्री के किट प्रदान किए गये।

नारायण रत्न अवार्ड समारोह

संस्थान अध्यक्ष डॉ. प्रशान्त अग्रवाल ने बताया कि समारोह का शुभारम्भ संस्थान कैलाश ‘मानव’ मुख्य अतिथि सीताराम सर्राफ हैदराबाद, राजदेव प्रसाद लखनऊ, अलका चौधरी हैदराबाद, मोहन बाई पटेल सूरत ने किया। इस अवसर पर कैलाश मानव ने कहा कि सेवा धर्म को ही बड़ा धर्म मानते हुए संस्थान अब तक 1 लाख 60 हजार निःशक्तजनों के निःशुल्क ऑपरेशन कर उनकी विकलांगता में सुधार कर उन्हें सशक्त बनाकर समाज के मुख्यधारा से जोड़ा गया है।

संस्थान अध्यक्ष डॉ. प्रशान्त अग्रवाल ने संस्थान की ओर से किड़ी, यूरीनरी, ब्लेडर, हृदय और कैंसर ग्रस्त लोगों की चिकित्सा में दिए सहयोग की जानकारी देते हुए आगामी जून में 21 वें निःशुल्क विकलांग युवक-युवतियों के विवाह समारोह की रूप रेखा प्रस्तुत की।

समारोह में संस्थान निदेशक वंदना अग्रवाल, भगवती व भामाशाहों का पगड़ी उपरणा व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया। संचालन महिम जैन व यशोदा पणिया ने किया। सन्तोष दांत्या व मीना चौहान ने समारोह के मध्य मधुर भजनों की प्रस्तुति दी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags